दो दिनों में पूरा करें डीजल अनुदान वितरण : डीएम

नालंदा। दो दिनों में शेष बचे डीजल अनुदान वितरण कार्य को हरहाल में पूरा कर लें। ये निर्देश

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 10:26 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 10:26 PM (IST)
दो दिनों में पूरा करें डीजल अनुदान वितरण : डीएम

नालंदा। दो दिनों में शेष बचे डीजल अनुदान वितरण कार्य को हरहाल में पूरा कर लें। ये निर्देश बुधवार को राजगीर स्थित अंतर्राष्ट्रीय कंवेंशन हाल में जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं बीडीओ के साथ बैठक में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने दी। उन्होंने कहा कि अभी भी बिहारशरीफ, अस्थावां, चंडी, वेन व नगरनौसा में डीजल अनुदान वितरण बचा हुआ है। बैंक से समन्वय बनाकर किसानों के खाते में सीधे डालें। डीएम ने बीडीओ से कहा कि पंचायत चुनाव नजदीक आ गया है इसके लिए चुनाव की तैयारी में गंभीरता बरतें। उन्होंने कहा कि हरहाल में 5 अक्टूबर तक मतदाता सूची का विखंडन पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि राशन वितरण कार्य में तेजी लाएं, ताकि विधान सभा चुनाव के कारण जिन उपभोक्ताओं को राशन-किरोसिन नहीं मिल पाया था उन्हें मिल सके। इस अवसर पर बैठक में मौजूद अपर समाहर्ता खुर्शीद आलम ने कहाकि सभी बीडीओ राशन कार्ड का वितरण सिर्फ सरकारी कर्मियों से कराने की व्यवस्था करें। राशन कार्ड के हकदार के ही हाथ में जाना चाहिए। किसी गलत आदमी या जनप्रतिनिधि द्वारा कार्ड का वितरण कराने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई निश्चित की जाएगी। इस मौके पर वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार, एसडीओ हिलसा अजित कुमार ¨सह के अलावा जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, पीडी नालंदा मो. इस्माइल के अलावा सभी बीडीओ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी