छठ के पहले वार्ड जमादारों को मिशन मोड़ पर शहर की साफ-सफाई का निर्देश

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : आस्था का पर्व छठ के अवसर पर पूरे शहर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 10:49 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 10:49 PM (IST)
छठ के पहले वार्ड जमादारों को मिशन मोड़ पर शहर की साफ-सफाई का निर्देश
छठ के पहले वार्ड जमादारों को मिशन मोड़ पर शहर की साफ-सफाई का निर्देश

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : आस्था का पर्व छठ के अवसर पर पूरे शहर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने वार्ड जमादारों के साथ बैठक की। बैठक में मौजूद वार्ड जमादारों को नगर आयुक्त ने छठ पर्व को देखते साफ-सफाई मिशन मोड पर करने को कहा। बैठक में मौजूद वार्ड जमादारों को बताया कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने तथा उनके आतंक से लोगों को निजात दिलाने के लिए नाले में स्प्रे तथा फॉ¨गग करने के लिए कोलकता से कारगर दवा मंगाई गई है। वहीं सभी वार्ड जमादारों को अपने वार्ड क्षेत्र के नालियों में स्पे करने के लिए एक-एक लीटर दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर बैठक में पूर्व डिप्टी मेयर शंकर कुमार, नगर प्रबंधक राजीव कुमार, कार्यपालक सहायक अमरेश राज उर्फ छोटू, सफाई निरीक्षक चन्द्रशेखर प्रसाद ¨सह, स्वास्थ्य निरीक्षक परमानंद प्रसाद, वार्ड जमादार, करण राज, सुन्नी देव कुमार तथा फा¨गग इंचार्ज कुष्पंजय शर्मा उर्फ लाल बाबू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी