अतिक्रमण से निजात को किसानों ने डीएम से लगाई गुहार

बिहारशरीफ। राजगीर प्रखंड सह अंचल मौजा के दरियापुर थाना नं 474 के अंतर्गत खसरा नं 288 पर अतिक्रमण को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 04:36 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 04:36 PM (IST)
अतिक्रमण से निजात को किसानों ने डीएम से लगाई गुहार
अतिक्रमण से निजात को किसानों ने डीएम से लगाई गुहार

बिहारशरीफ। राजगीर प्रखंड सह अंचल मौजा के दरियापुर थाना नं 474 के अंतर्गत खसरा नं 288 पर अतिक्रमण को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भूमि सुधार उप समाहर्ता को देकर कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में किसानों ने कहा कि हम लोग राजगीर अंचल प्रखंड, जिला नालंदा के पंडितपुर राजगीर के किसान हैं जो नक्शा में दर्ज प्लॉट नंबर 280 है। यह हम लोगों का एयरप्लेन है और हम लोगों के लिए खेतों में सिंचाई के लिए पटवन का साधन है। हमारे गांव के ही बिचौलियों लोगों ने प्लॉट नंबर 228 को अवैध रूप से बेच दिया है तथा बिना जानकारी दिए ही जमीन को बाउंड्री देकर घेर लिया गया है जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है। इसका नतीजा है कि ग्रामीणों से आए दिन झगड़ा होने का डर बना हुआ है। इसके लिए जिला प्रशासन से आग्रह किया गया है कि हम लोगों को आहर पर अतिक्रमणकारियों से निजात दिलाकर पटवन का साधन सुचारु रुप से बहाल कराई जाए। इसके लिए सैकड़ों ग्रामीणों ने सीओ, एसडीओ, डीएम और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही किए जाने की है।

chat bot
आपका साथी