CoronaVirus: बिहार के नालंदा जिले में रात के10 बजते ही गूंजने लगी अज़ान की सदाएं, चौंक गए लोग

CoronaVirus बिहार के नालंदा जिले में अचानक रात के 10 बजते ही हर घर की छत से अजान की सदाएं गूंजने लगीं जिसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी। इसे सुनकर सो रहे लोग उठकर बैठ गए।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 08:54 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 08:54 AM (IST)
CoronaVirus: बिहार के नालंदा जिले में रात के10 बजते ही गूंजने लगी अज़ान की सदाएं, चौंक गए लोग
CoronaVirus: बिहार के नालंदा जिले में रात के10 बजते ही गूंजने लगी अज़ान की सदाएं, चौंक गए लोग

नालंदा, जेएनएन। CoronaVirus: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लगाए गए लॉक डाउन के बीच शुक्रवार की रात 10 बजे अचानक नालंदा जिले कई मुहल्लों में अज़ान की सदाएं गूंजने लगी। एक साथ सैकड़ों घरों में लोगों ने घरों की छत से अजान दी। देर रात इस तरह अज़ान की आवाजें सुनकर सोने आए लोग भी जग गए और सभी बाहर निकलकर देखने लगे। ये आवाज मोहल्लेवासियों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

जिले के महलपर,शेरपुर मोहल्ला,कागज़ी मोहल्ला,बनौलिया,सकुनत,कुलसुम नगर से एक साथ हजारों लोगों के घर से छत से अजान देने की सू्चना मिली है। 

इसके बाबत पूछने पर समाजसेवी रूमी खान ने बताया कि  दरअसल, कोरोना वायरस  के प्रकोप के मद्देनजर पिछले दो दिनों से अपील की जा रही थी कि लोग अपने घरों की छतों पर अज़ान दें और खुदा से इस महामारी से पनाह और रहम मांगें। ये अजान बिना माइक के छतों पर चढ़कर दी गई। रात 10 बजे सभी मुसलमान भाईयों ने अपनी-अपनी छतो पर चढ़कर एकसाथ ठीक 10 बजे अज़ान दिया ताकि पूरे देश में एक साथ अज़ान की आवाज़ आए। जो अज़ान बड़े - बड़े मुसीबतों को टाल सकती है। इंशाअल्लाह कोरोना वायरस को भी खत्म करेगी।

प्राकृतिक आपदा आने पर घरों से दी जाती है अज़ान

मौलाना महताब आलम मखदुमी  ने बताया कि कुदरत की ओर से आई मुसीबतों  के समय इस तरह अजान दी जाती है। कोरोना वायरस की महामारी पूरे विश्व के लिए संकट बनकर उभरा है। ऐसे में हम अल्लाह से दुआ करते है कि यह संकट भी टल जाए।

बता दें कि मुस्लिम संप्रदाय के धर्मगुरुओं ने लोगों से अपील की थी कि वो जुमे की नमाज घर से ही अदा करें, मस्जिद ना आएं। जिसके बाद लोगों ने शुक्रवार को अपने घरों में ही जुमे की नमाज अदा की और खुदा से रहमत की दुआ मांगी। कोरोना वायरस को लेकर अभी पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है और इस दौरान लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है। इसे लेकर सख्ती बरती जा रही है ताकि लोग घरों में रहें।

chat bot
आपका साथी