चंडी प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

नालंदा। चंडी प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने बगावत कर दी है। शुक्रवार को इन सदस्यों ने

By Edited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 07:52 PM (IST)
चंडी प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

नालंदा। चंडी प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने बगावत कर दी है। शुक्रवार को इन सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रस्ताव पत्र बीडीओ की अनुपस्थिति में प्रधान लिपिक अर्जुन कुमार को सौंपा है। चंडी प्रमुख की कुर्सी लगभग दस दिनों से डगमगा रही था। शुक्रवार को आखिरकार सदस्यों ने प्रमुख के विरुद्व अविश्वास प्रस्ताव दे ही दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार चंडी प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाने का मन पंचायत समिति के सदस्यों ने इस बात से लाया है कि क्षेत्र के विकास में अनदेखी की जा रही है। वहीं अविश्वास पत्र में लिखा गया कि बीडीओ की मिलीभगत से 2015-16 में बीआरजीएफ की योजनाओं में छेड़छाड़ करने के लिए प्रस्ताव पंजी के कुछ पन्नों को फाड़ कर अपनी योजना को लिखकर पुन: उस पन्ना को चिपका दिया गया था। जिससे नाराज होकर सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया। वहीं प्रखण्ड प्रमुख मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि पंस सदस्यों ने जो आरोप लगाए गए है वे बिल्कुल बेबुनियाद व मनगढ़ंत है। मैं प्रमुख के नाते अपने प्रखण्ड का विकास चाहता हूं। हालांकि अपने नाराज सदस्यों को मैं मनाने का भरसक प्रयास करूंगा।

उपप्रमुख ने पकड़ा बागी सदस्यों की बागडोर

पंचायत समिति के बागी सदस्यों की बागडोर को उपप्रमुख ने पकड़ रखा है। यह समस्या प्रखण्ड प्रमुख के लिए एक खतरे की घंटी है। बताते चलें कि प्रमुख द्वारा बीआरजीएफ की राशि में अन्य पंचायतों की उपेक्षा को लेकर बारह पंचायत सदस्यों ने उग्र होकर जिलाधिकारी को पंस सदस्य की बैठक में ली गई योजना से हटकर प्रमुख द्वारा ली गई योजनाओं को खारिज करने के लिए आवेदन भी दिया है। प्रखंड प्रमुख व बीडीओ पर आरोप लगाया कि मिलीभगत से प्रखण्ड के कई कल्याणकारी योजनाओं की उपेक्षा की गई है और इन पर अनियमितता का आरोप भी सदस्यों द्वारा लगाया गया है। वहीं उपप्रमुख रेणु देवी के द्वारा बताया गया कि प्रखण्ड प्रमुख मुकेश कुमार बीडीओ प्रिया कुमारी के साथ मिलकर अपनी मनमानी करते हैं और सिर्फ अपनी योजना के लिए पद का दुरुपयोग करते हैं।

chat bot
आपका साथी