बीडीओ व सीओ आवास में घुसा पानी

नालंदा। हरनौत प्रखंड कार्यालय से लेकर बीडीओ एवं सीओ आवास में बारिश की पानी घुसने से अधिक

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 03:06 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 03:06 AM (IST)
बीडीओ व सीओ आवास में घुसा पानी

नालंदा। हरनौत प्रखंड कार्यालय से लेकर बीडीओ एवं सीओ आवास में बारिश की पानी घुसने से अधिकारी एवं कर्मचारियों में हड़कम्प मच गयी। प्रखंड में स्थित गड्ढे को मनरेगा के तरफ से लाखों लाख रुपये की लागत से अनेको ट्रैक्टर से मिट्टी भरा दी गयी लेकिन कार्यालय से लेकर मोहल्ले की पानी की निकास के लिए 10 लाख की लागत से पक्की नाली बनाई जा रही थी। लेकिन कमीशन एवं अधिकारी की लापरवाही से नाला भी अद्धनिर्मित ही रह गए। जबकि रुपये की निकासी कर लोग बन्दरबांट कर लिया गया। आज हल्की बारिश में प्रखंड कार्यालय में पहुंचने के लिए कर्मी को जूते खोलकर माथे पर टांगना पड़ता रहा है। ग्रामीण लोगों ने प्रखंड कार्यालय को देखकर सहम जाते हैं कि अफसर लोगों की स्थिति का यह हाल है तो लोगों को क्या मदद करेंगे। कृषि पदाधिकारी बीईओ ने बताया कि पानी कार्यालय में दो फीट के लगभग हो गयी है। पदाधिकारी ने अपने गाड़ी से उत्तर कर कार्यालय जाते हैं लेकिन ग्रामीण लोगों की समस्या को निदान करने के लिए कान में तेल डाले हुए हैं। बीडीओ चन्दन कुमार ने कहा कि आवास में पानी घुस नहीं है घुसने की कगार पर है। इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को सूचना दे दी गयी है। अभी तत्काल पानी की निकास के लिए पम्प सेट की व्यवस्था की जा रही है। कार्यालय में रहने वाले लोगों की किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी तत्काल देने को कहा गया है। सीओ उमेश कुमार ने बताया की पीने की पानी भी दूषित हो गयी है। ग्रामीण एवं अधिकारी दोनों को परेशानी है। बिहार राज्य खाद निगम मालगोदाम की गाड़ी को तत्काल कार्यालय में आने से बन्द कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी