सशक्त होगी नालंदा पुलिस की सूचना इकाई

नालंदा। पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने अपराधों पर नकेल कसने की दिशा में डीआइयू जिला सूचना इकाई को और भी

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 04:48 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 01:17 AM (IST)
सशक्त होगी नालंदा पुलिस की सूचना इकाई
सशक्त होगी नालंदा पुलिस की सूचना इकाई

नालंदा। पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने अपराधों पर नकेल कसने की दिशा में डीआइयू जिला सूचना इकाई को और भी सशक्त बनाने के लिए इसका पुनर्गठन किया है। अत्याधुनिक संसाधनों से लैस इस यूनिट में तेज तर्रार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। हाईटेक व कंप्यूटर फ्रेंडली पदाधिकारी की मदद से यह यूनिट अब और भी बेहतर कार्य करेगी। पूर्व में भी इस यूनिट की मदद से कई ब्लाइंड केस को सॉल्व किया है। यह टीम अत्याधुनिक उपकरणों से लैस और कई अनसुलझे व ब्लाइंड केसों को सुलझाने में सहयोग कर चुकी है। देश भर में ठगी के लिए मशहूर कतरीसरय साइबर ठग और फर्जी वैद्यों के खिलाफ इस डीआइयू ने एसपी के कुशल निर्देशन में लगातार बड़ी कार्रवाई कर उनकी कमर तोड़ दी है। आज इसके नवनिर्मित स्वतंत्र कार्यालय की शुरूआत करते हुए एसपी ने कहा कि यह यूनिट आने वाले दिनों में और भी हाईटेक व सशक्त होगा। पूर्व में कई हत्याओं व अपहरण के केस को इस यूनिट ने सॉल्व किया है। खासकर साइबर क्राइम व अन्य अपराधों पर भी हमारी विशेष निगाह होगी।

chat bot
आपका साथी