जदयू ने दिया हर घर दस्तक

नालंदा। मंगलवार को जदयू के वरिष्ठ नेता सह राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य अनिल महाराज हर घर दस्तक का

By Edited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 07:15 PM (IST)
जदयू ने दिया हर घर दस्तक

नालंदा। मंगलवार को जदयू के वरिष्ठ नेता सह राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य अनिल महाराज हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत अस्थावां प्रखंड के कैलापर गांव में शामिल हुए। वहां से लौटने के क्रम में अस्थावां में ग्रामीणों से रूबरू हो उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। महाराज ने कहा कि केन्द्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भूमि अधिग्रहण के द्वारा गरीबों की जमीन को छिनना चाहती है। इसके लिए नीतीश कुमार ने जमकर विरोध किया। जिसका परिणाम है कि आज इस बिल को पास कराने में केंद्र सरकार हाशिये पर आ गई।

chat bot
आपका साथी