नालंदा की बेटी को यूपीएससी में 1032वां स्थान

बिहारशरीफ । नालंदा जिले के बेटी ने यूपीएससी परीक्षा में 1032वां स्थान लाकर पूरे नालंदा का नाम रोशन क

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 05:57 PM (IST)
नालंदा की बेटी को यूपीएससी में 1032वां स्थान

बिहारशरीफ । नालंदा जिले के बेटी ने यूपीएससी परीक्षा में 1032वां स्थान लाकर पूरे नालंदा का नाम रोशन की है। रहुई के तूफानगंज निवासी राज कपूर की बेटी ज्योति कपूर यूपीएससी की परीक्षा में 1032वां स्थान प्राप्त की है। ज्योति के पिता धनबाद में तोपचांची में इंस्पेक्टर हैं। ज्योति की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा रांची डीएवी से हुई है। दसवीं तक ज्योति ने रांची डीएवी हेहल में पढ़ाई की। प्लस टू उसने डीएवी श्यामली से की। इसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली चली गई। वहां हंसराज कालेज से स्नातक एवं पोस्ट ग्रेजुएशन जेएनयू से की। ज्योति के चाचा रवि कपूर ने बताया कि वह शुरू से ही होनहार थी। चाचा रवि कपूर कहते हैं, जब मैं ज्योति का रिपोर्ट कार्ड लेने जाता था, सीना गर्व से चौड़ा हो जाया करता था। उन्होंने बताया कि ज्योति पहले से ही काफी होनहार थी। ज्योति के यूपीएससी में चयन होने से परिवार में खुशी व्याप्त है। सेल्फ स्टडी कर यूपीएससी में सफल होने वाली ज्योति तीन बहनों में सबसे छोटी है। बड़ी बहन सीखा कपूर बंगलूर में साफ्टवेयर इंजीनियर है। मंझली बहन शिल्पा डेंटिस्ट है। छोटा भाई बीआइटी से इंजीनियरिंग कर रहा है।

chat bot
आपका साथी