पैसे चुकाने के वादे पर खुली टॉवर की सील

नालंदा। बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में लगे विभिन्न कंपनियों पर बकाए के लिए निगम द्वारा टॉवर सील करने

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 07:01 PM (IST)
पैसे चुकाने के वादे पर खुली टॉवर की सील

नालंदा। बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में लगे विभिन्न कंपनियों पर बकाए के लिए निगम द्वारा टॉवर सील करने का फार्मूला रंग लाया। शुक्रवार को निगम ने जिस एयर सेल के टॉवर को सील किया था, उसे एयर सेल के प्रबंधक द्वारा एक सप्ताह में निगम का पाई-पाई चुकता करने के आश्वासन पर निगम ने शनिवार को खोल दिया। इस संबंध में नगर आयुक्त डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि प्रबंधक ने निगम का पैसा चुकाने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है। निगम को अपने पैसे से मतलब है। इसी को ध्यान में रखकर प्रबंधक के अनुरोध पर टावर सील मुक्त करने का निर्देश सिटी मैनेजर नरोत्तम कुमार साम्राज्य तथा टैक्स दरोगा शैलेन्द्र कुमार को दिया गया है। उन्होंने कहा कि एयर सेल अगर आपने वादे से मुकर गया और एक सप्ताह में बकाया 7 लाख 80 हजार का भुगतान नहीं किया, तो इस बार निगम उसका हाजीपुर (चौखण्डी) स्थित एयर सेल के मुख्य टावर को सील कर देगा। वहीं सबक लेते हुए अन्य टेलीकॉम कंपनियों को मोहलत देना बंद कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी