रामनवमी को ले प्रशासनिक तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : रामनवमीं पर्व को आपसी सौहार्द व हर्षोल्लास के माहौल में सम्पन्न कराने व

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 01:06 AM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 01:06 AM (IST)
रामनवमी को ले प्रशासनिक तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : रामनवमीं पर्व को आपसी सौहार्द व हर्षोल्लास के माहौल में सम्पन्न कराने व विधि-व्यवस्था के संधारण के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। विधि-व्यवस्था संधारण के लिए 27 से 29 मार्च तक चिन्हित स्थलों पर 121 दंडाधिकारियों व इतने ही पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। रामनवमी के दिन जिलान्तर्गत शराब की सभी दुकानें बंद रहेगी।

रामनवमी को ले जिलास्तर पर एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है जो 27 से 29 तक अनवरत कार्यरत रहेगा। इसके दूरभाष सं. 06112-235288 पर किसी भी प्रकार की आवश्यक सूचना दी जा सकती है। लहेरी थाना नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं. 06112-235218, हिलसा अनुमंडल के दूरभाष सं. 06111-252234 तथा राजगीर के दूरभाष सं. 06112-255052 पर भी किसी प्रकार की जानकारी दी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी