वर्मी कम्पोस्ट वितरण का जिम्मा फर्जी दुकानदार को

संवाद सूत्र, हरनौत (नालंदा) : राष्ट्रीय सब्जी प्रोत्साहन कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा प्र

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 06:41 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 06:41 PM (IST)
वर्मी कम्पोस्ट वितरण का जिम्मा फर्जी दुकानदार को

संवाद सूत्र, हरनौत (नालंदा) : राष्ट्रीय सब्जी प्रोत्साहन कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा प्रखंड के किसानों के बीच वर्मी कम्पोस्ट वितरण करने का जिम्मा फर्जी दुकानदार को सौंपने का मामला प्रकाश में आया है। जदयू के जिला कार्यकारी युवा अध्यक्ष सन्नी कुमार ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को आवेदन देकर फर्जी दुकानदार से वर्मी कम्पोस्ट न बंटवाने का अनुरोध किया है। सन्नी कुमार ने कहा है कि सरकार हर तरह से किसानों के भलाई में लगी है। वहीं पदाधिकारी फर्जी दुकानदार को जैविक खाद वितरण करने का जिम्मा देकर किसानों के आंख में धूल झोंकने का काम करने में लगी है। श्री राम एजेंसी, किसान एग्रो, जय माता दी एव सत्यम इंटरप्राइजेज हरनौत के नाम का दुकान को वर्मी कम्पोस्ट बांटने का जिम्मेवारी दिया गया है। आत्मा से निबंधित प्रखंड के 500 सौ किसानों के बीच तीन-तीन क्विंटल कम्पोस्ट बंटना है। जबकि हरनौत में सत्यम इन्टरप्राइजेज नाम का कहीं दुकान है ही नहीं। श्री राम एजेंसी द्वारा किसानों के बीच घटिया खाद का वितरण किया जा रहा है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामदेव राम ने बताया कि आत्मा से रजिस्टर्ड किसानों के बीच वर्मी कम्पोस्ट दिये जाने के लिये जिला से दुकानदारों का चयन किया गया है। हरनौत में सत्यम इन्टरप्राइजेज नामक दुकान नहीं होने की सूचना जिले को दे दी गयी है। वहीं बीएओ ने शुक्रवार को जब दुकान का निरीक्षण किया तो वाकई वह किसी के घर पाया गया है। यहां बता दें कि प्रति किसान 9190 रुपए का खाद सामग्री दिया जाना है। जिसमें 9 हजार अनुदान है और 190 रुपए किसानों से लिया जाना है। हैरत की बात है तो यह है कि दुकानदार किसानों पर इतना मेहरबान है कि बगैर पैसा लिए ही जैविक खाद दिया जा रहा है। कई किसानों ने बताया कि मुफ्त का खाद मिल रहा है तो लेने में क्या हर्ज है। पैसा लगता तो घटिया जनौरा को कौन पूछता। एक वृद्ध किसान ने तो यहां तक कहा कि किसानों के नाम पर सरकारी लूट मचाने का नया-नया तरीका अपनाया जा रहा है। किसानों के नाम पर दुकानदार व पदाधिकारी मालामाल हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी