मच्छरों के खिलाफ अभियान दो दिनों में, तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : नगर निगम आम शहरी को मच्छरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए सभी वार्डो म

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 01:52 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 01:52 PM (IST)
मच्छरों के खिलाफ अभियान दो दिनों में, तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : नगर निगम आम शहरी को मच्छरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए सभी वार्डो में चरणबद्ध तरीके से फागिंग चलाएगा, इसके लिए जो तैयारी की जानी चाहिए वह कर रही है। यह जानकारी मंगलवार को मेयर सुधीर कुमार एवं नगर आयुक्त डा. त्यागराजन एसएम ने देते हुए बताया कि ठंडक के कारण मच्छर कम हो गए थे। लेकिन इधर कुछ दिनों से एकाएक मच्छरों को आतंक बढ़ गया है। आम नगरवासियों की समस्या मच्छर बन गए हैं। इससे निजात दिलाने के लिए नगर निगम कटिबद्ध है। इसी के तहत निगम क्षेत्र के सभी 46 वार्डो में रोस्टर के अनुसार फागिंग मशीन चलाया जाएगा। फागिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाले केमिकल मंगा ली गई है। किस वार्ड में किस दिन फागिंग चलाया जाएगा इसका रोस्टर बनाया जा रहा है। फागिंग मशीन की तकनीकी जांच कर ली गई है। निगम के पास मौजूद दोनों आकार के फागिंग मशीन एकदम से दुरूस्त हैं। फागिंग मशीन आपरेटर को दो दिनों में रोस्टर दे दी जाएगी। रोस्टर मिलते ही आपरेटर ड्यूटी शुरू कर देंगे। उन्होंने रोस्टर के हिसाब से लोगों को फागिंग चलने के दौरान खाने-पीने वाले सामान ढक लेने तथा खिड़की-दरवाजा खोल लेने को कहा।

chat bot
आपका साथी