साख जमा अनुपात में सुधार लाने की नसीहत

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : जिलास्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक में डीडीसी रचना पाटिल ने स

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 11:07 AM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 11:07 AM (IST)
साख जमा अनुपात में सुधार लाने की नसीहत

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : जिलास्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक में डीडीसी रचना पाटिल ने सभी बैंकों को साख जमा अनुपात में सुधार लाने के साथ-साथ कैंप लगाकर योग्य किसानों को लोन मुहैया करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सीडी रेसियों तीस है, यह चिंताजनक है। उन्होंने सभी सीओ को केसीसी के लिए निर्गत होने वाले एलपीसी एवं अन्य भू-अभिलेख में सभी जानकारी विस्तृत रूप से देने को कहा गया। उन्होंने कहा कि बैंकों के द्वारा जनहित में चलाए जा रहे सभी प्रकार के स्कीमों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जिलान्तर्गत विभिन्न बैंकों के 192 शाखा कार्यरत है तथा संचालित कुल एटीएम की संख्या 97 है। जिन बैंकों के कोई एटीएम नहीं है उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर एटीएम खोलने को कहा गया ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। बैठक में बैंक ऋण संबंधी जिला जनशिकायत कोषांग को प्राप्त आवेदनों पर भी त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया। केसीसी निर्गत करने में पिछड़ रहे बैंकों यथा बैंक आफ बड़ौदा, बैंक आफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, एक्सिस बैंक आदि को अपने फरफारमेंस में सुधार लाने के लिए विशेष ध्यान देने को कहा गया। जिला कृषि पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर केसीसी का आवेदन जेनरेट करें। जिला गव्य विकास पदाधिकारी को भी अपनी योजनाओं से जन सामान्य को लाभान्वित कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिलास्तर पर आयोजित एजुकेशन लोन कैंप से अनुपस्थित रहने वाले बैंकों यथा इलाहाबाद बैंक, बैंक आफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया, देना बैंक, आईडीवीआई, एक्सिस, इंडियन ओवरसीज बैंक, केनरा बैंक व ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स से वित्त विभाग द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का ससमय जबाव देने को कहा गया। बैठक में बुनकर व अन्य सभी प्रकार के ऋण के लिए दिए गए आवेदनों के त्वरित निष्पादन करने को कहा गया। बैठक में अपर समाहत्र्ता खुर्शीद आलम, एलडीएम ए के चौधरी, वरीय उप समाहत्र्ता राम बाबू, ब्रजेश कुमार, डीडीएम नावार्ड अशोक कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक एमबीजीवी रविन्द्र कुमार मिश्र समेत सभी बैंकों के प्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी