हक की लड़ाई को साक्षर भारत कर्मी आया एक मंच पर

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : केन्द्र प्रायोजित साक्षर भारत कर्मियों का जिलास्तरीय सम्मेलन रविवार को

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 10:22 AM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 10:22 AM (IST)
हक की लड़ाई को साक्षर भारत कर्मी आया एक मंच पर

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : केन्द्र प्रायोजित साक्षर भारत कर्मियों का जिलास्तरीय सम्मेलन रविवार को स्थानीय टाउन हाल में किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक शशिभूषण रंजन ने की। इस मौके पर जिले से आए तमाम प्रेरक, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक, लेखा समन्वयक आदि ने एक स्वर से अपनी मांगों की पूर्ति के लिए बिहार व केन्द्र सरकार से आरपार की लड़ाई को नए सिरे से संगठन निर्माण की बात कही। सम्मेलन में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से सरोज ठाकुर को अध्यक्ष, संजीत कुमार को उपाध्यक्ष, उदय प्रताप सचिव, शशिभूषण रंजन कोषाध्यक्ष, कुमारी कोमल शर्मा मंत्री, शिवशंकर प्रसाद महामंत्री, रामवली प्रसाद संयोजक, अनिल कुमार संरक्षक नियुक्त किए गए। सेमिनार का उद्घाटन करते हुए विधान पार्षद राजू यादव ने कहा कि आपसबों की मांगें जायज है। इसे दिलाने के लिए वे अपने स्तर से भरसक प्रयास करेंगे। वक्ताओं ने कहा कि साक्षर व शोषण मुक्त समाज निर्माण में लगे रहने वालों के साथ सरकार अनदेखी कर रही है। आज के इस महंगाई के दौड़ में उन्हें सिर्फ दो हजार रुपये में प्रेरक तथा तीन हजार में प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक से काम लिया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी