आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को मिले सरकारी कर्मचारी का दर्जा

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : आंगनबाड़ी सहायिका व सेविका को कर्मचारी की दर्जा देने, सेविका का मानदेय द

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 10:21 AM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 10:21 AM (IST)
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को मिले सरकारी कर्मचारी का दर्जा

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : आंगनबाड़ी सहायिका व सेविका को कर्मचारी की दर्जा देने, सेविका का मानदेय दस हजार रुपया प्रतिमाह करने आदि पांच सूत्री मांगों को ले रविवार को स्थानीय श्रम कल्याण केन्द्र में एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता आशा कुमारी ने की। इस मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में कुमारी गीता ने कहा कि अपनी मांगों के समर्थन में आगामी एक दिसम्बर व दो दिसम्बर को सांसद भवन पर थाली बजाओ आंदोलन, मशाल जुलूस व प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में लोगों को पहुंचने को कहा। उपस्थित सेविका व सहायिकाओं ने हाथ उठाकर उनका पूरा समर्थन किया। बैठक में जिला संयोजक मीणा कुमारी, सुमित्रा कुमारी, रूबी कुमारी, रंजू कुमारी, मनोरमा कुमारी के अलावा सैकड़ों लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी