पूजा के नाम चंदा उगाही का कार्य जोरों पर

By Edited By: Publish:Sat, 27 Sep 2014 01:04 AM (IST) Updated:Sat, 27 Sep 2014 01:04 AM (IST)
पूजा के नाम चंदा उगाही का कार्य जोरों पर

संवाद सहयोगी, राजगीर (नालंदा) : शहर में दुर्गापूजा शुरू होने के साथ ही पूजा समिति के लोगों के द्वारा आसपास के दुकानदारों से चंदा उगाही का काम जोरों पर किया जा रहा है। बस स्टैंड के पास स्थित पंचशील दुर्गापूजा समिति के नाम का रसीद हाथ में लेकर करीब आधा दर्जन असामाजिक तत्व के लोग दुकानदारों को धमकाकर पैसा वसूलने में लगे हुए हैं। पैसा नहीं देने वाले लोगों के साथ मारपीट व गाली-गलौज की जाती है। इस कारण न चाहते हुए भी अपनी इज्जत बचाने के लिए लोगों को चंदा या कहें कि रंगदारी देनी पड़ती है। लोगों ने बताया कि बस स्टैंड के पास पंचशील दुर्गापूजा समिति के इन लोगों के द्वारा प्रतिदिन दो रुपए के हिसाब से साल भर का साढे़ सात सौ रुपए की माग की जाती है। इतनी बड़ी रकम देने में छोटे दुकानदार असमर्थ हैं। कहने को तो प्रशासन कहती है कि चंदा उगाही करना अपराध है। वहीं बस स्टैंड के पास पुलिस के जवान के सामने ही लोगों के द्वारा जबरन चंदा वसूली की जा रही है। और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। शहर के लोगों ने पुलिस के वरीय अधिकारियों व डीएम से इन जबरन चंदा उगाही करने वाले लोगों के उपर कड़ी कार्रवाई करने की माग की है।

chat bot
आपका साथी