घंटों जाम रही पटना-रांची की लाइफलाइन

By Edited By: Publish:Tue, 19 Aug 2014 01:04 AM (IST) Updated:Tue, 19 Aug 2014 01:04 AM (IST)
घंटों जाम रही पटना-रांची की लाइफलाइन

जेएनएन, बिहारशरीफ/हरनौत (नालंदा) : हरनौत थानाक्षेत्र में जेडीएम कॉलेज के निकट सोमवार को बाढ़ के पानी की निकासी को लेकर पैदा हुए तनाव के कारण पटना-रांची की लाइफ लाइन एनएच-31 दिन में कई बार जाम हुई। सुबह दस बजे से धमौली के पास लोगों ने पानी निकासी सुनिश्चित कराने को लेकर करीब डेढ़ घटे तक जाम रखा तो शाम लगभग पांच बजे गोरई के लोगों ने हरनौत के जैतीपुर मोड़ के पास जाम लगा दिया। सड़क जाम होने से दोनों ओर से सैकड़ों गाड़ियां घंटों फंसी रहीं। इस मार्ग पर जाम से बिहारशरीफ सहित जिले के कई प्रखंडों का राजधानी से सड़क संपर्क भंग रहा।

मिली जानकारी के मुताबिक हरनौत प्रखंड के छोटकी मुढ़ारी व बंगला पर गांव के लोग बाढ़ से पूरी तरह घिरे हुए हैं। इसी को लेकर बंगलापर के लोग वहां बनी एक पुलिया का मुंह खोल रहे थे। इससे पानी निकलने से वहां जलस्तर में कमी आती। लेकिन बड़की मुढ़ारी, चेरन व डीहरा के ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। नौबत हाथापाई तक की जा पहुंची। बाद में पुलिया खोलने पर अड़े छोटकी मुढ़ारी व बंगला पर के ग्रामीणों ने जेडीएम कॉलेज के पास एनएच -31 को जाम कर दिया। इससे बिहारशरीफ, राजगीर, नवादा और रांची जाने वाले वाहनों की कतारें लग गईं। यहीं हाल इधर से पटना और बख्तियारपुर की ओर जाने वाली बसों व वाहनों का रहा। सूचना मिलने पर विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। इसके साथ ही पुलिया के पास सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया। शाम लगभग पांच बजे गोरई के लोगों ने पानी निकालने के लिए पुल का मुंह खोलने की मांग को लेकर हरनौत में जाम किया। इससे चंडी की ओर से और बख्तियारपुर की ओर से आने वाले वाहन फंसे रहे।

chat bot
आपका साथी