बिना वोटिंग खारिज हो गया अविश्वास प्रस्ताव

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jul 2014 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jul 2014 07:33 PM (IST)
बिना वोटिंग खारिज हो गया अविश्वास प्रस्ताव

संवाद सहयोगी, हिलसा (नालंदा) : हिलसा प्रखंड की प्रमुख इन्दु देवी एवं उपप्रमुख प्रमोद कुमार सिंह के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को बुलाई गयी विशेष बैठक में खारिज हो गया। बैठक में 21 पंस सदस्यों की जगह मात्र 6 सदस्य ही पहुंचे इसकारण वोटिंग की नौबत ही नहीं आई। बैठक की अध्यक्षता कपसियावा के पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार सिंह ने की। हिलसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्यामनंदन प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आज इस मुद्दे पर बुलाई गई विशेष बैठक में प्रमुख इन्दु देवी एवं उप प्रमुख प्रमोद कुमार के साथ केवल रीना देवी, सरिता देवी, भारतेन्दु कुमार एवं अनिल कुमार ही शामिल हुए। अविश्वास प्रस्ताव के पारित होने के यह जरूरी था कि पंचायत समिति के 21 सदस्यों में से कम से कम 11 सदस्य प्रस्ताव के पक्ष में वोट करें लेकिन बैठक में तो केवल छह सदस्य ही उपस्थित हो सके। इसके कारण चुनाव की नौबत ही नहीं आ सकी। उन्होंने बताया कि सदस्यों का बैठक में तकरीबन डेढ़ घटे तक इंतजार किया गया। बाद में अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने की घोषणा कर दी गई। खारिज हो गया। बता दें कि बीते 14 जुलाई को पंचायत समिति के आठ सदस्य रीना देवी, अनिल कुमार, सुनीता देवी, जगदीश चौधरी, भारतेन्दु कुमार, अरविन्द कुमार, विजय शकर प्रसाद एवं कुणाल कुमार ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिसमें पंचायती राज अधिनियम के विरुद्ध कार्य करने, पंचायत समिति की उपेक्षा करने, अपने खास लोगों को फायदा पहुंचाने, समय पर बैठक नहीं बुलाने, मनमानी ढंग से कार्यवाही पुस्तिका अंकित करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाये गये थे। अविश्वास प्रस्ताव के बिना वोटिंग खारिज हो जाने को विरोधियों के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी