Akshat Utkarsh death case: एक्टर अक्षत उत्कर्ष के मौत मामले में दर्ज जीरो एफआइआर को पुलिस डाक से भेजेगी मुंबई

Akshat Utkarsh death case 27 सितंबर की रात मुंबई में संदेहस्पद स्थिति में हुई थी मौत हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए अक्षत के पिता ने नगर थाना में दर्ज कराई थी प्राथमिकी। अब इस एफआइआर की कॉपी रजिस्टर्ड डाक से मुंबई के अंबोली थाना भेजी जाएगी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 07:50 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 07:50 PM (IST)
Akshat Utkarsh death case: एक्टर अक्षत उत्कर्ष के मौत मामले में दर्ज जीरो एफआइआर को पुलिस डाक से भेजेगी मुंबई
मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर निवासी अभिनेता अक्षत उत्कर्ष (फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। नवोदित अभिनेता सिकंदरपुर निवासी अक्षत उत्कर्ष के मौत मामले में नगर थाना में दर्ज जीरो एफआइआर की कॉपी रजिस्टर्ड डाक से मुंबई के अंबोली थाना भेजी जाएगी। नगर डीएपी रामनरेश पासवान ने शुक्रवार को केस के आइओ रवि कुमार गुप्ता को यह निर्देश दिया है। आइओ अक्षत के स्वजनों का बयान दर्ज कर जीरो एफआइआर की कॉपी को मुंबई भेजेंगे।

नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि विधानसभा चुनाव में पुलिस पदाधिकारी तैनात है। फिर भी उन्हें जीरो एफआइआर की कॉपी डाक से भेजने का निर्देश दिया गया है। एफआइआर की कॉपी मुंबई भेजने से पहले अक्षत उत्कर्ष के चाचा विक्रांत किशोर और रिश्तेदार पंकज आनंद का रविवार तक बयान दर्ज किया जाएगा। एक अक्टूबर को अक्षत के पिता विजयंत किशोर के बयान पर नगर थाना में जीरो एफआईआर की गई थी।

 इसमें अक्षत के मुंबई के फ्लैट पार्टनर स्नेहा चौहान व अन्य को आरोपित बनया गया था। इस पर अक्षत की हत्या कर खुदकुशी का रूप देने के लिए शव को लटकाने का आरोप लगाया गया था। 27 सितंबर की रात उसकी मुंबई स्थित फ्लैट में मौत हो गई थी। 29 सितंबर को उसके स्वजन उसके शव को सिकंदरपुर लाए थे। विजयंत किशोर ने बताया कि मुंबई पुलिस उनके बेटे के दोस्तों को बगैर नोटिस के ही कॉलकर बार-बार मुंबई बुला रही। दूसरी ओर अक्षत का लैपटॉप भी अबतक नहीं मिल सका है। 

chat bot
आपका साथी