चोर को पकड़ने के लिए महिला ने लगा दी जान की बाजी, चलती ट्रेन से लगाई छलांग, लेकिन... Muzaffarpur News

समस्‍तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर रेपुरा के समीप चोर ने एक महिला का बैंग छीन लिया। चोर को पकड़ने के लिए महिला ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। जानिए पूरा मामला

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 10:38 PM (IST)
चोर को पकड़ने के लिए महिला ने लगा दी जान की बाजी, चलती ट्रेन से लगाई छलांग, लेकिन... Muzaffarpur News
चोर को पकड़ने के लिए महिला ने लगा दी जान की बाजी, चलती ट्रेन से लगाई छलांग, लेकिन... Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के ढोली व सिहो के बीच रेपुरा के समीप चोर को पकडऩे के लिए एक महिला ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। चोर तो बैग लेकर भागने में सफल रहा, लेकिन महिला गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। रामपुर कृष्ण पंचायत के कचहरी सचिव नीतीश कुमार ने महिला का इलाज कराकर उसके स्वजनों को इसकी सूचना दी। घटना रविवार की मध्य रात्रि 12 बजे की बताई गई है।

 बताया गया कोलकाता-सीतामढ़ी सियालदह एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास से सीतामढ़ी के नानपुर कोइली निवासी श्याम किशोर चौधरी की पत्नी बच्ची देवी अपने पुत्र 19 वर्षीय राहुल कुमार व 14 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी के साथ घर लौट रही थी। समस्तीपुर के समीप एक व्यक्ति उनके नजदीक आकर खड़ा हो गया। पूर्व से घात लगाए वह व्यक्ति गाड़ी जैसे ही ढोली स्टेशन से आगे बढ़ी, बच्ची देवी का बैग लेकर भागा।

 यह देख बच्ची देवी उसके पीछे दौड़ गई। जैसे ही चोर रेपुरा के नजदीक ट्रेन से कूदा, वह भी कूद गई। चोर तो नीचे गिरते ही भाग निकला, लेकिन बच्ची देवी वहीं पड़ी रह गई। किसी तरह रात भर भटकते हुए वह रेपुरा गांव पहुंची, जहां लोगों ने सरपंच के हवाले कर दिया।

 कचहरी सचिव ने महिला का इलाज कराकर परिजन तथा घटना की सूचना रेल महकमे व जीआरपी को दी। बताया जाता है कि बच्ची अपने मायके से आ रही थी। बैग में करीब डेढ़ लाख के गहने थे। दोनों बच्चे ट्रेन से चले गए। रेल थानाध्यक्ष नंद किशोर सिंह ने कहा कि सूचना मिलने पर जख्मी महिला का इलाज कराया गया। दोनों बच्चे मिल गए। महिला ने आवेदन दिया है। 

chat bot
आपका साथी