सभी गांव में ठेले से उठाया जाएगा कचरा

शहर के साथ अब गांवों में भी ठोस एवं तरल कचरा अवशिष्ठ प्रबंधन का कार्य किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 01:55 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 01:55 AM (IST)
सभी गांव में ठेले से उठाया जाएगा कचरा
सभी गांव में ठेले से उठाया जाएगा कचरा

मुजफ्फरपुर : शहर के साथ अब गांवों में भी ठोस एवं तरल कचरा अवशिष्ठ प्रबंधन का कार्य किया जाएगा। इसे लेकर डीएम प्रणव कुमार ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की। इसमें स्वस्थ भारत मिशन, ग्रामीण फेज- 2/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान -2 के तहत ओडीएफ-एस एवं ठोस तरल एवं कचरा अवशिष्ट प्रबंधन से संबंधित कार्यों को क्रियान्वित करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जानकारी दी गई कि जिले की चार पंचायतों में ठोस तरल एवं कचरा प्रबंधन से संबंधित कार्य किया जा रहा है। 50 पंचायतों में कार्ययोजना बना ली गई है। इसमें 16 ग्राम पंचायतों का ग्राम सभा से अनुमोदन होकर आ गया है।

ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत हर वार्ड में ठेला गाड़ी रहेगी। कचरे को इकट्ठा करने के लिए कर्मी रहेंगे। पंचायत पंचायत स्तर पर एक-एक ई-रिक्शा रहेगा। वार्ड स्तर पर संग्रहण केंद्र बनाए जाएंगे। प्रत्येक पंचायत में एक पर्यवेक्षक रहेंगे तथा प्रखंड स्तर पर एक कंप्यूटर ऑपरेटर और एक पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति होगी ।प्रत्येक घर को दो-दो डस्टबिन दिया जाएगा। ये सभी कार्य चिन्हित चार पंचायतों में किए जा रहे हैं। 16 अन्य पंचायतों में शीघ्र ही यह कार्य शुरू होगा। फिलहाल 50 पंचायतों का चयन किया गया है। बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में वेस्ट प्रोसेसिग यूनिट निर्माण पर विचार विमर्श किए गए। इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। इन पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य चल रहा है:- सकरा- बिशुनपुर बघनगरी, कांटी -साइन, गायघाट- दक्षिण पटसरावा एवं पारु- ग्यासपुर

chat bot
आपका साथी