समस्तीपुर में गांव से बिना टीका दिए लौट रहा वैक्सीन रथ, कोरोना संक्रमण का खतरा

West Champaran 11 प्रखंडों में भेजे गए 20 वैक्सीन रथ खाली हाथ लौटें अभियान के पहले दिन वैक्सीन एक्सप्रेस का ग्राफ दिखा शून्य कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करना जरूरी साथ ही मास्‍क लगाना जरूरी है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 01:12 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 01:12 PM (IST)
समस्तीपुर में गांव से बिना टीका दिए लौट रहा वैक्सीन रथ, कोरोना संक्रमण का खतरा
कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए गाइडलाइन का पालन जरूरी है।

समस्तीपुर, जासं। कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए जिले में वैक्सीन एक्सप्रेस चल रही है। इसके लिए कुल 32 वाहन लगाए गए है। वैक्सीन रथ गांव-गांव जाकर वैक्सीन देने के लिए पहुंच रहा है। लेकिन लोग इसका फायदा नहीं उठा रहे है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार जिले के कुल 20 प्रखंडों में से 11 में एक भी व्यक्ति ने वैक्सीन नहीं ली। जिससे 11 प्रखंडों में भेजा गया 20 वैक्सीन रथ पर कार्यरत कर्मियों दिन भर खाली बैठ कर लौटना पड़ा। इसमें विभूतिपुर, बिथान, दलसिंहसराय, कल्याणपुर, मोहनपुर, पटोरी, पूसा, समस्तीपुर, सिंघिया, ताजपुर और उजियारपुर प्रखंड में वैक्सीन एक्सप्रेस से टीका लेने का ग्राफ शून्य रहा।

विदित हो कि जिलाधिकारी ने पिछले दिनों अभियान का शुभारंभ किया था। वैक्सीन एक्सप्रेस को पंचायत और गांवों का शेड्यूल देकर भेजा गया है। इसको प्रत्येक गांव में जाना है। वैक्सीन एक्सप्रेस के पहुंचने से एक दिन पहले वहां आशा तथा आंगनबाड़ी सेविका घर-घर जाकर सभी को इसकी सूचना देनी। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी मदद ली जानी है।

 बुजुर्गों की सुविधा के लिए चलाई जा रही अभियान

इस वैक्सीन एक्सप्रेस से सिर्फ 45 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण किया जाना है। 18 से 44 साल वालों को निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर ही आना होगा। इधर, ग्रामीण क्षेत्रों में गई टीम के मुताबिक, गांवों में लोग इसे कोई तरजीह नहीं दे रहे हैं। न तो लोग टीका लगवाने आ रहे हैं और न ही खुद की जांच करवा रहे हैं। प्रखंड के अलग-अलग गांव में गई जांच टीम अपने निर्धारित बूथ पर बैठी रही, मगर कोई जांच कराने नहीं आया। टीकाकरण टीम भी लोगों के इंतजार में सुबह से शाम तक घंटों बैठी रहे। बताया गया कि घर-घर जाकर भी लोगों को बुलाया गया, मगर किसी ने इसमें रुचि नहीं ली।

 पहले दिन 9 प्रखंडों में मात्र 200 लोगों ने ली वैक्सीन

कोरोना को खत्म करने के लिए जिले में टीका एक्सप्रेस चलाई जा रही है। गांव-गांव जाकर लोगों को टीका लगाए जाने है। इससे बुजुर्गो को कोरोनारोधी टीका के लिए अस्पतालों या सेंटरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसकी शुरुआत जिले में की गई। ऐसे में अभियान के पहले दिन ही लोग इसमें शामिल नहीं हुए। जिले के 9 प्रखंडों में 14 वाहन भेजी गई। इसमें मात्र 200 लोगों ने ही वैक्सीन ली। इसमें विद्यापतिनगर में 40, सरायरंजन व शिवाजीनगर में 30-30, रोसड़ा, हसनपुर, खानपुर व वारिसनगर में 20-20 और मोहिउद्दीनगर व मोरवा में 10-10 लोगों ने वैक्सीन की डोज ली।

 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को दिया जाना है टीका

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि लोगों को सहज व सरल तरीके से टीका उपलब्ध कराने को लेकर ये वाहन गांवों में भेजे जा रहे है। कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना ही एकमात्र उपाय है। माइक्रो प्लान के मुताबिक गांवों में वाहन जा रहे है। वहां के 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जाना है। इसके लिए निबंधन की कोई आवश्यकता नहीं है। बल्कि, टीका एक्सप्रेस ऑफलाइन मोड में काम करेगी।

chat bot
आपका साथी