West Champaran: बेतिया के निजी नर्सिंग होम में महिला की मौत पर हंगामा, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

West Champaran News स्थानीय कृषि बाजार रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में मंगलवार की रात इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। स्वजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। स्वजनों ने बताया नाजुक हालत के बाद मामला टालने के लिए कर दिया रेफर।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 05:40 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 05:40 PM (IST)
West Champaran: बेतिया के निजी नर्सिंग होम में महिला की मौत पर हंगामा, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप
बेतिया के निजी नर्सिंग होम में महिला की मौत पर हंगामा।

नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण), जासं। स्थानीय कृषि बाजार रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में मंगलवार की रात इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। स्वजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। मृतका की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के धनरपा निवासी महफूज आलम की पत्नी आसमा खातून (22) के रूप में की गई है। महिला की मौत की सूचना पर आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत होने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार की सुबह तक डटे रहे। फिर सूचना पर शिकारपुर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। स्वजनों ने डाक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने व मोटी रकम ऐंठने का आरोप लगाया है।

 घटना के बाद चिकित्सक व कर्मी क्लिनिक को बन्द कर फरार हो गए है आक्रोशित स्वजनों का कहना है कि चिकित्सक की लापरवाही के चलते मरीज की मौत हो गई । एएसआई पंकज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ नर्सिंग होम पहुचे और आक्रोशितों को समझा बुझा कर शांत कराया। इधर मृतका आसमा के मामा और नगर के वार्ड 6 निवासी पूर्व पार्षद झुंन्ना मियां ने मामले में शिकारपुर थाने में आवेदन सौंपकर चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि वह 10 मई को डॉ संजीदा प्रवीण के सिटी हेल्थ केयर में अपनी भांजी को भर्ती कराया। चिकित्सक ने ऑपरेशन किया और उसे बेटा हुआ। बदले में चिकित्सक ने 15 हजार रुपये ले लिया। बाद में आसमा की हालत बिगडऩे लगी। लेकिन डाक्टर द्वारा स्थिति नार्मल बताया जाता रहा। 18 मई की शाम में भी मरीज का टांका काटने के एवज में सात हजार रुपये लिया गया और सीरियस बता कर बेतिया रेफर कर दिया गया। जब वे मरीज को लेकर शहर के ही एक निजी क्लिनिक में गए। तब वहां कोविड की जांच के बाद इलाज करने की बात कही गई । कोविड जांच का सैम्पल देने के समय ही उसकी मौत हो गई । प्रशिक्षु थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है। जांच पड़ताल के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी