B. R. Ambedkar Bihar University: परीक्षा विभाग में छात्रों का हंगामा, बंद करना पड़ा पार्ट वन सेक्शन

B. R. Ambedkar Bihar University बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में गुरुवार को फिर परीक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं और स्थानीय युवकों की भीड़ जुट गई। परीक्षा नियंत्रक से मिलने के बाद वापस हुए छात्र। काउंटर पर 150 से अधिक आवेदन किए गए जमा।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 08:40 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 08:40 PM (IST)
B. R. Ambedkar Bihar University: परीक्षा विभाग में छात्रों का हंगामा, बंद करना पड़ा पार्ट वन सेक्शन
BRABU में परीक्षा विभाग में छात्रों का हंगामा

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को फिर परीक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं और स्थानीय युवकों की भीड़ जुट गई। इस कारण पार्ट वन सेक्शन को बंद करना पड़ा। कर्मचारियों का कहना था कि छात्र व स्थानीय युवक जुट गए। इसके बाद अपना काम कराने के लिए दबाव बनाने लगे। जब उन्हें काउंटर पर आवेदन देने को कहा गया तो दुव्र्यवहार करने पर उतारू हो गए। धक्का-मुक्की की नौबत आने के बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना परीक्षा नियंत्रक को दी। परीक्षा नियंत्रक ने सभी छात्रों को बुलाकर काफी देर तक समझाया, लेकिन वे बार-बार दौड़ाने का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे थे। परीक्षा नियंत्रक ने इसकी सूचना विवि थाने को दी। लेकिन, जब कोई भी पुलिस कर्मी नहीं पहुंचा तो उन्होंने शीघ्र समस्याओं का निष्पादन करने की बात कह विद्यार्थियों को परीक्षा विभाग से बाहर निकाला। 

परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि विभाग में अनाधिकृत प्रवेश रोकने को लेकर अब सख्ती बरतने के साथ ही सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति करनी होगी। तभी विभाग का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हो पाएगा। वहीं दूसरे दिन विवि की ओर से बनाए गए काउंटर पर करीब 150 से अधिक आवेदन जमा किए गए। सभी छात्रों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी