केंद्रीय कृषि मंत्री आज मोतिहारी में करेंगे रोजगार मेला का उद्घाटन

शहर के नगर भवन स्थित मैदान में आयोजित रोजगार मेला चार व पांच मार्च को आयोजित होना है। काउंसिलिंग सेशन के माध्यम से युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 03 Mar 2019 11:07 PM (IST) Updated:Mon, 04 Mar 2019 09:30 AM (IST)
केंद्रीय कृषि मंत्री आज मोतिहारी में करेंगे रोजगार मेला का उद्घाटन
केंद्रीय कृषि मंत्री आज मोतिहारी में करेंगे रोजगार मेला का उद्घाटन
मोतिहारी, जेएनएन। कौशल भारत सशक्त भारत के तहत दो दिवसीय रोजगार मेला का उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह करेंगे। शहर के नगर भवन स्थित मैदान में आयोजित रोजगार मेला चार व पांच मार्च को आयोजित होना है। कौशल विकास एवं उद्यमिता के तहत आयोजित उक्त रोजगार मेला में कौशल प्रदर्शनी के साथ काउंसिलिंग सेशन के माध्यम से युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

 इस मेले में देश भर से कई कंपनियां भाग ले रही हैं। काउंसिलिंग में चयनित युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराएंगी। मोतिहारी लोकसभा भाजपा के मीडिया प्रमुख गुलरेज शहजाद ने बताया कि मेला में पावर, रीटेल, टेलीकॉम, बैंकिंग व फाइनेंस, आईटी-आईटीईएस, सिक्योरिटी, टूरिज्म एडं हॉस्पिटैलिटी, लॉजिकस्टिकस, डोमेस्टिक वक्र्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थकेयर आदि में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।

chat bot
आपका साथी