Purvanchal Express Accident : मुजफ्फरपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस की दो बोगी पटरी से उतरी, भगदड़ में आधा दर्जन जख्मी

Purvanchal Express Accident मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर की ओर जा रही पूर्वांचल एक्सप्रेस की दो बोगी पटरी से उतर गई। इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर आधा दर्जन एंबुलेंस को शहर से वहां भेजा गया है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 01:20 PM (IST)
Purvanchal Express Accident : मुजफ्फरपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस की दो बोगी पटरी से उतरी, भगदड़ में आधा दर्जन जख्मी
मुजफ्फरपुर में पटरी से उतरी पूर्वांचल एक्सप्रेस की बोगी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर रेलखंड स्थित सिलौत रेलवे गुमटी संख्या 90 पर गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस की दो बोगी पटरी से उतर गई। इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंचे रेलवे व जिला प्रशासन के अधिकारी ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली 05048 पूर्वांचल एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन पांच बजकर 10 मिनट पर पहुंची। जंक्शन पर भी सभी बोगी की जांच कर समस्तीपुर के लिए रवाना हुई।

बोगी के दोनों तरह हवा में उडऩे लगी गिट्टी 

 इसके करीब 20 मिनट बाद सिलौत स्टेशन से आगे गुमटी नंबर 90 बी के पास एसी के टू टायर की टंकी फटने से कई पाट्र्स टूट कर लटक गए। 20 मीटर तक ट्रैक से टूटे पाट्र्स घसटाता रहे। इससे कई जगह पर रेलवे ट्रैक टूट गया। इस दौरान ब्लास्ट जैसी आवाज हुई। बोगी के दोनों तरह हवा में गिट्टी उडऩे लगी। रेलवे गुमटी किनारे बैठे कई ग्रामीणों को गिट्टी लगने से चोटें लगीं। इसके बाद बोगी पटरी से उतर गई।  इससे स्टेशन पर ट्रेन को झंडी दिखा रहे स्टेशन मास्टर प्रेम कुमार भी जख्मी हो गए। वहीं, ट्रेन पर सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। पटरी से बोगी उतरने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

परिचालन हो गया ठप 

सूचना मिलने के बाद सोनपुर मंडल के डीाअरएम अनिल कुमार गुप्ता, एडीआएम जफर आजम, परिचालन के सीनियर डीओएम राजीव रंजन, आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा, विजय रंजन प्रसाद, यातायात निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, नवीन कुमार आदि ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। वहीं, रेल एसी अशोक कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया। सिलौत स्टेशन पर जख्मी यात्रियों का उपचार कराया गया। इसके बाद बोगी को उठाने के लिए कर्मियों की टीम पहंची। इससे परिचालन ठप हो गया। सोनपुर मंडल के डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि एसी बोगी की टंकी टूटने से घटना हुई है। इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है। रिपोर्ट आने के बाद घटना का कारण स्पष्ट होगा। 

Bihar: Two coaches of 05048 Gorakhpur-Kolkata Puja Special train derailed between Silaut and Siho today. No casualties reported yet. Movement of trains affected on the route. https://t.co/0dZ3RVHibO" rel="nofollow pic.twitter.com/p2z0wDYZWM— ANI (@ANI) October 20, 2020

chat bot
आपका साथी