मतगणना के दिन कई मार्गों पर बाधित रहेगा यातायात, पांच स्थानों पर बनेगा ड्रॉप गेट

एसडीओ पूर्वी ने दिए कई सुझाव। यातायात व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए आठ जगहों पर होगी दंडाधिकारियों की तैनाती। मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी कर दी गई तेज।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 09:33 AM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 09:33 AM (IST)
मतगणना के दिन कई मार्गों पर बाधित रहेगा यातायात, पांच स्थानों पर बनेगा ड्रॉप गेट
मतगणना के दिन कई मार्गों पर बाधित रहेगा यातायात, पांच स्थानों पर बनेगा ड्रॉप गेट

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। वैशाली व मुजफ्फरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोटों की गिनती अहियापुर स्थित बाजार समिति में बने मतगणना केंद्र पर 23 मई को होगी। इस दिन मतगणना केंद्र के आसपास व बैरिया इलाके में कई मार्गों पर यातायात बाधित रहेगा। इसके लिए इन क्षेत्रों में पांच जगहों पर ड्रॉप गेट बनाए जाएंगे। इसके अलावा आठ जगहों पर दंडाधिकारियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सभी विधान सभा क्षेत्रों के लिए बने मतगणना स्थल पर भी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों की तैनाती होगी। एसडीओ पूर्वी ने विधि व्यवस्था व यातायात को नियंत्रित करने के लिए यह प्रस्ताव जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा है। मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है। 

इन जगहों से वाहनों का नहीं होगा प्रवेश

- अहियापुर चौक के पूरब

- बखरी मोड़ के पास सड़क पर

- बाजार समिति के पूर्वी गेट के सौ मीटर पूरब

- बाजार समिति के पश्चिमी गेट के 50 मीटर पश्चिम

- बैरिया बस स्टैंड के उत्तर में

इन स्थानों पर होगी दंडाधिकारियों की तैनाती

जीरो माइल (अहियापुर), सिकंदरपुर नाका, तेजपाल भवन के निकट, दादर पुल, बखरी मोड़, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड में एआरपी पथ का प्रारंभिक बिंदु, बैरिया चौक व भगवानपुर चौक।

इसके अलावा सभी विधानसभा के मतदान केंद्र पर जहां से कर्मियों व मतगणना अभिकर्ता का प्रवेश होगा वहां बैरिकेडिंग होगी। यहां दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ जवान तैनात रहेंगे।

इन जगहों पर होंगे वाहन पड़ाव

- बाजार समिति के बाहर सड़क के दक्षिणी खाली स्थान पर

- सड़क के उत्तरी भाग पर पश्चिमी में

- सड़क के उत्तरी भाग पर दोनों गेट के बीच में

चार गश्ती दल रहेंगे तैनात

- एक दल जीरो माइल, अखाड़ाघाट, तेजपाल भवन, सरैयागंज, करबला चौक व यहां से वापस

- जीरो माइल, अहियापुर, दादरपुल, बैरिया चौक, ब्रह्मपुरा, जूरन छपरा, भगवानपुर चौक व वापस

- जीरो माइल, बाजार समिति, बखरी चौक व वापस

- माड़ीपुर, छाता बाजार चौक, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार चौक, मिठनपुरा, पानी टंकी चौक, कल्याणी चौक, मोतीझील होते हुए स्टेशन रोड मालगोदाम चौक, माड़ीपुर ओवरब्रिज। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी