Muzaffarpur Weather Update: दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश से बदला मौसम का मिजाज, मिली गर्मी से राहत

Muzaffarpur Weather Update बारिश के बाद उमस वाली गर्मी से लोगों को मिली राहत। हालांकि जलजमाव वाले इलाके में लोगों की परेशानी बढ़ी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 02:31 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 02:31 PM (IST)
Muzaffarpur Weather Update: दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश से बदला मौसम का मिजाज, मिली गर्मी से राहत
Muzaffarpur Weather Update: दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश से बदला मौसम का मिजाज, मिली गर्मी से राहत

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। शुक्रवार की दोपहर मुजफ़्फरपुर में हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। खासकर उमस वाली गर्मी से। पिछले कई दिनों से शहरवासी उमस वाली गर्मी से परेशान थे। बारिश के तापमान में कमी आई और मौसम खुशगवार हो गया। सामान्य लोगों के लिए तो यह बारिश राहत लेकर आई लेकिन, जलजमाव वाले इलाके लिए यह आफत की तरह साबित ुहुई। यहां के लोगों की परेशानी और बढ़ गई। उन्हें आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 इससे पहले सोमवार को इस इलाके में छिटपुट बारिश हुई थी। इसके बाद मंगलवार को इलाके में अच्छी बारिश हुई। पूरे जिले में दो घंटे तक हुई बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया। उधर, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार के अनुसार अगले दो दिनों में हल्की और मध्यम बारिश का अनुमान हैं। बताते चले कि पिछले कई दिनों से इलाका गर्मी की गिरफ्त में था। पहली सितम्बर को इलाके में डेढ़ घंटे तक जबरदस्त बारिश हुई थी। इसके बाद छह और सात सितम्बर को 15 मिमी बारिश हुई थी। इसके चलते लोगों को सोमवार को गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन मंगलवार को हुई बारिश से पूरी राहत मिली है।

chat bot
आपका साथी