Top Muzaffarpur News of the day, 08 December 2019, स्मार्ट सिटी के साथ बनने जा रहे ग्रेटर मुजफ्फरपुर, अब सस्ते दर पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व भ्रमण का लें आनंद

Top Muzaffarpur News of 08 December 2019। शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 05:30 PM (IST)
Top Muzaffarpur News of the day, 08 December 2019, स्मार्ट सिटी के साथ बनने जा रहे ग्रेटर मुजफ्फरपुर, अब सस्ते दर पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व भ्रमण का लें आनंद
Top Muzaffarpur News of the day, 08 December 2019, स्मार्ट सिटी के साथ बनने जा रहे ग्रेटर मुजफ्फरपुर, अब सस्ते दर पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व भ्रमण का लें आनंद

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 08 December 2019। शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

अब सस्ते दर पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व भ्रमण का लें आनंद, जानिए सरकार की घोषणा के बारे में

वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष के पर्यटन सीज़न का औपचारिक शुभारंभ करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के लिए नए इको टूरिज्म पैकेज का एलान किया । पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा बिहार राज्य पर्यटन निगम की ओर से शुरू किए गए पैकेज के अन्तर्गत सैलानी सस्ते दर पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व आने-जाने, एक रात और दो दिन ठहरने तथा जलपान-भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी ।

सीतामढ़ी में भूमि विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस Sitamarhi News

सीतामढ़ी, जेएनएन। जिले के रीगा थाना क्षेत्र के कुसुमपुर बखरी गांव में भूमि विवाद में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव के हीं गुलाम रसूल बैठा (30) के रूप में की गई है। बताया गया है कि गुलाम रसूल बैठा का गांव के हीं फिरोज बैठा के साथ भूमि विवाद चल रहा था। इसके चलते उस पर कई बार कातिलाना हमला भी किया गया था। वह अपनी सुरक्षा के लिए डीएम, एसपी और थानाध्यक्ष तक से गुहार लगाई थी। जनता दरबार में भी आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

समस्तीपुर और दरभंगा की घटना का जायजा लेने पहुंचीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष Muzaffarpur News

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा रविवार को समस्तीपुर व दरभंगा पहुंचीं। समस्तीापुर में उन्हों ने वारिसनगर में युवती को जलाकर मारने की घटना पर संज्ञान लेते हुए एसपी विकास वर्मन के साथ बैठक की। वहीं, दरभंगा में पांच वर्षीय दुष्कार्म पीडि़ता बच्चीी को देखने डीएमसीएच पहुंचीं।

जानिए स्मार्ट सिटी के साथ बनने जा रहे ग्रेटर मुजफ्फरपुर में कौन-कौन सा क्षेत्र शामिल होने जा रहा

दिल्ली की तर्ज पर स्मार्ट सिटी के साथ ग्रेटर मुजफ्फरपुर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए कई स्तर से कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। मुशहरी, तुर्की, मड़वन ग्रेटर मुजफ्फरपुर का एरिया बनेगा। नगर विकास विभाग के आदेश पर सर्वे शुरू किया गया है। आइआइटी रुड़की के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम यहां जल्द पहुंचने वाली है।

chat bot
आपका साथी