Muzaffarpur Weather Forecast : आज मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाके में हो सकती है बारिश

Muzaffarpur Weather Forecast मौसम के बदलते मिजाज और उमस ने बढ़ा रखी है लोगों की परेशानी। हालांकि बीच-बीच में दस से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा रे रही राहत।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 08:18 AM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2020 08:18 AM (IST)
Muzaffarpur Weather Forecast : आज मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाके में हो सकती है बारिश
Muzaffarpur Weather Forecast : आज मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाके में हो सकती है बारिश

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpur Weather Forecast : मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार के अनुसार उत्तर बिहार में एक सितंबर को बारिश के आसार हैं। इस अवधि में 10 किमी तक की रफ्तार से पूरवा हवा चलने का अनुमान है।

गर्मी ने लोगों को आहत किया

वहीं दूसरी ओर, जिले में सोमवार को भले ही बारिश से राहत मिली हो, लेकिन तापमान में एक डिग्री की गिरावट से उत्पन्न गर्मी ने लोगों को आहत किया। गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। लोग पसीने से तरबतर रहे। हालांकि, बीच-बीच में दस से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने थोड़ी राहत दी। सोमवार के तापमान में एक डिग्री की वृद्धि के साथ 33 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री रहा। पिछले साल 31 अगस्त का अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा था।

अगस्त में सामान्य से 90.59 मिमी कम बारिश

जिले में भले ही जून और जुलाई में बारिश का रिकार्ड टूटा। इस कारण बाढ़ और बरसात ने तबाही मचाई। मगार, अगस्त में सामान्य से 90.59 मिमी कम बारिश हुई। इसके चलते नदियों के तेवर में कमी आई। आंकड़ों पर गौर करें तो जून और जुलाई में 25-25 दिन बारिश हुई। जबकि, अगस्त में 14 दिन ही बारिश हुई। जून में 164.01 मिमी के सापेक्ष 310.4 मिमी और जुलाई में 304.8 मिमी के सापेक्ष 583.2 मिमी बारिश हुई थी। जबकि, अगस्त में 292.07 के सापेक्ष 201.48 मिमी बारिश हुई है। यह अगस्त के सामान्य वर्षापात के आंकड़े से 90.59 मिमी कम है। अगस्त में सबसे ज्यादा मोतीपुर में 423.2 मिमी और सबसे कम सरैया 96.8 बारिश हुई है। मीनापुर में 247.6 मिमी, औराई में 167.8, बंदरा में 119.6, बोचहां में 148.8 मिमी, गायघाट में 172.2, कांटी में 244.4, कटरा में 197.2, कुढ़नी में 293, मुरौल में 186.6, मुशहरी में 201.8, पारू में 104, साहेबगंज में 225.2, सकरा में 137.4 व मड़वन में 258 मिमी बारिश बारिश हुई है। 

chat bot
आपका साथी