सावधान! कहीं आपके घर भी तो नहीं जल रही नकली मच्छर अगरबत्ती , सेहत के लिए है घातक

Muzaffarpur Crime मुजफ्फरपुर में ब्रांडेड कंपनियों के नकली मच्छर अगरबत्ती बेचते हुए लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। कंपनी के कर्मी को साथ लेकर पुलिस ने की छापेमारी आरोपित दुकानदारों ने नकली सामान बेचने से किया इन्कार।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 09:11 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 03:19 PM (IST)
सावधान! कहीं आपके घर भी तो नहीं जल रही नकली मच्छर अगरबत्ती , सेहत के लिए है घातक
मुजफ्फरपुर में नकली अगरबत्ती बेचते तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मुजफ्फरपुर, जासं । मच्छर अगरबत्ती अगर आप भी घर में जला रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योकि बाजार में नकली अगरबत्ती की भरमार है। जो सेहत के लिए घातक हो सकती है। खरीदार करते समय एक बार जरूरी जांच परख ही खरीदेंं। नकली अगरबत्ती से तमाम तरह की बीमारी हो सकती है। बताते चलें कि  ब्रांडेड कंपनी की नकली मच्छर अगरबत्ती बेचने के मामले में तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कांड अंकित कर तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस संबंध में नगर थाने में कंपनी के कर्मी पश्चिम बंगाल हावड़ा निवासी सतीश कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को कंपनी की टीम ने शहर के विभिन्न जगहों पर घूमकर नकली अगरबत्ती बेचने वाले दुकानदारों के बारे में पता किया। इसके बाद शाम में पुलिस के साथ पहुंचकर सभी जगहों पर छापेमारी कराई। इसमें तीन जगहों से कंपनी की नकल की हुई कई पैकेट अगरबत्ती जब्त की गई। इस दौरान पुलिस ने गोला रोड दुर्गा स्थान स्थित दुकान से इमामगंज निवासी राजू कुमार व चांदकोठी इमामगंज निवासी मो. नवाज तथा सिकंदरपुर स्थित दुकान से गोला बांध रोड निवासी संजय कुमार केडिया उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया। हालांकि पुलिस पूछताछ में दुकानदारों ने नकली मच्छर अगरबत्ती बेचने की बात से इन्कार किया।  उन्होंने टैक्स जमा किया हुआ कंपनी का कागजात भी दिखाया, लेकिन इनकी नहीं सुनी गई। इस कारण रविवार को पूरे दिन नगर थाने पर दुकानदारों की गहमागहमी लगी रही। 

 शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : सदर थाने की पुलिस ने भगवानपुर कृष्णापुरी इलाके से 14 बोतल शराब के साथ नंदपुरी निवासी धंधेबाज रणजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। मौके से उसका एक शागिर्द भी पकड़ा गया। उसकी संलिप्तता की छानबीन की जा रही है। सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिन्हा के अनुसार, गुप्त सूचना मिली कि वह शराब की डिलीवरी करने पहुंच रहा है। एएसआइ कर्मदेव उरांव को मौके पर भेजा गया। पुलिस के वहां पहुंचते ही धंधेबाज झोला लेकर भागने लगा। जवानों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया।

मोबाइल चोरी में एक पकड़ाया

मुजफ्फरपुर : सदर थाने की पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है। पूछताछ कर उसकी गतिविधियों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में उक्त युवक ने किसी और से मोबाइल लेने की जानकारी दी है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

chat bot
आपका साथी