मधुबनी के बेनीपट्टी में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से तीन बालकों की मौत Madhubani News

स्नान करने के दौरान गहने पानी में चले जाने के कारण हुआ हादसा। आक्रोशित लोगों ने बेनीपट्टी-पुपरी स्टेट हाईवे को बसैठ गांव में किया जाम।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 31 Jul 2019 10:36 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2019 10:36 PM (IST)
मधुबनी के बेनीपट्टी में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से तीन बालकों की मौत Madhubani News
मधुबनी के बेनीपट्टी में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से तीन बालकों की मौत Madhubani News

मधुबनी, जेएनएन। जिला अंतर्गत बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठ गांव में बुधवार को दुर्गा मंदिर के निकट तालाब में स्नान करने के दौरान तीन बालकों के गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। बसैठ गांव के संतोष दास का पुत्र सुमित कुमार दास (10), अरुण दास का पुत्र प्रवीण कुमार दास (11),बसंत लाल दास का पुत्र कन्हैया कुमार दास (12)स्कूल से आने के बाद घर में किताब रखकर स्नान करने के लिए दुर्गा मंदिर स्थित तालाब में पहुंच गया। तीनों एक साथ स्नान करने लगे। इसी क्रम में अधिक पानी में चले जाने से तीनों बालक डूब गए। स्नान कर रहे अन्य लोगों ने बच्चों के पानी में डूबने का शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद अगल-बगल के लोग दौड़े। तीनों को तालाब से निकालकर बाहर लाए। घटना की सूचना डीएसपी पुष्कर कुमार को मिली। वे उनलोगों को लेकर पीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरो ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बेनीपट्टी-पुपरी स्टेट हाईवे को बसैठ गांव में जाम कर दिया। मृत सुमित कुमार दास एवं प्रवीण कुमार दास चचेरे भाई हैं। इनके पिता

पिता गांवों में घूमकर कपड़ा बेचने का काम करते हैं। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम मुकेश रंजन ने जिलाधिकारी को इसकी जानकारी दी। एसडीएम ने सीओ को त्वरित कागजात तैयार कर आपदा कोष से तीनों बालक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान करने का निर्देश दिया। जिस पर बीडीओ मनोज

कुमार, सीओ प्रमोद कुमार ने परिजनों को चार-चार लाख का चेक प्रदान किया। इस मौके पर विधायक भावना झा भी मौजूद थीं। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी