ईवीएम संग दवा के पैकेट लेकर रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, अस्पताल का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

सदर अस्पताल परिसर में दवा के पैकेट बनाने में जुटीं एएनएम स्कूल की छात्राएं। मुजफ्फरपुर व वैशाली लोकसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग बन रहे पैकेट।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 02:06 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 02:06 PM (IST)
ईवीएम संग दवा के पैकेट लेकर रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, अस्पताल का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर
ईवीएम संग दवा के पैकेट लेकर रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, अस्पताल का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मतदान के दौरान इलाज संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए ईवीएम के साथ हर पोलिंग पार्टी के थैले में एक दवा का पैकैट भी दिया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ.शैलेश कुमार सिंह की निगरानी में दवा स्टोर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.आरपी श्वेतांकी तथा गोदाम प्रभारी शशि रंजन की देखरेख में दवा के पैकेट निर्माण में एएनएम स्कूल की छात्राएं जुटी रहीं। जानकारी के अनुसार 3548 पैकेट का निर्माण कराया जा रहा है। जिले से संबद्ध मुजफ्फरपुर व वैशाली लोकसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग दवा के पैकेट तैयार किए गए हैं।

  पोलिंग पार्टी के साथ बूथ पर आने वाले मतदाताओं को आपात स्थिति में फस्र्ट एड दिया जाएगा। मतदान बाधित न हो तथा आपात स्थिति में अस्पताल का चक्कर न लगाना पड़े, इसके लिए यह तैयारी की जा रही है। तैयार दवा का पैकेट रविवार को शाम तक जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार पैकेट में मुख्य रूप से 13 तरह की दवाएं रहेंगी।

   जिसमें पारासिटामोल, पेट दर्द, गैस, पेट खराब होने, एंटीबाइटिक, एलर्जी, उल्टी, कटने व जलने की दवा के साथ ओआरएस, कॉटन- बैंडेज, फस्र्ट एड स्ट्रीप प्रमुख हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के गाइड लाइन के मुताबिक दवा पैकेट निर्माण का काम चल रहा है। तैयार पैकेट समय पर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी