Muzaffarpur News: चोरों ने बुधवार की रात करजा के चार घरों को बनाया निशाना, लाखों की चोरी

Muzaffarpur News जिले के करजा खलीलपुर में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 4 घरों से लाखों की संपत्ति व नकदी की चोरी कर फरार हो गए। अहले सुबह जब लोगों की नींद खुली तो चोरी का पता चला। पुलिस जांच में जुट गई है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 12:23 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 12:23 PM (IST)
Muzaffarpur News: चोरों ने बुधवार की रात करजा के चार घरों को बनाया निशाना, लाखों की चोरी
चोरी कि घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस (फोटो- जागरण)

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मड़वन थाना क्षेत्र के महमदपुर व करजा  खलीलपुर में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 4 घरों से लाखों की संपत्ति व नकदी की चोरी कर फरार हो गए। अहले सुबह जब लोगों की नींद खुली तो चोरी का पता चला। सूचना पर पहुंची करजा पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात महम्मदपुर के मुस्तरी बेगम व रहमत अली करजा खलीलपुर के राकेश साह व राम पुकार भगत के  छत के रास्ते घर में घुसे चोरों द्वारा अलमीरा व बक्से का ताला तोड़कर दो लाख से अधिक नकद, लाखों के गहने व कपड़ों की चोरी कर ली।

 इस दौरान चोरों ने घर में सोए लोगों के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। मुस्तरी बेगम के घर में तो उन्हीं के घर के कपड़े से फंदा लगा दिया गया था। वही राकेश कुमार के घर में भी चोरों द्वारा  नयी साड़ी को फाड़ कर उससे दरवाजे को लॉक कर दिया था । मुस्तरी बेगम के परिजनों ने बताया कि अगले माह उनके पुत्री की शादी थी जिसे लेकर लगभग सवा लाख रुपए नकद व  लगभग एक लाख के जेवर रखे गए थे। वही एलआईसी के कागजात,दो बच्चों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र सहित अन्य कागजात भी थे, जिसे चोरों द्वारा अलमीरा का ताला काटकर चुरा लिया गया। वही रहमत अली के घर में भी गोदरेज का ताला काटकर सेफ में रखे लाखों के  जेवर व कीमती कपड़े,व कागजात की चोरी कर ली गई। उसी तरह राकेश कुमार के घर में सोए लोगों को बाहर से बंद कर एक कमरे में रखे  गहने व नकदी की चोरी कर ली।

 वही  राम पुकार भगत के घर में घुस एक कमरे में फ़ाइल में रखे 49 हजार पांच सौ रुपये नकद ,ड्राइविंग लाइसेंस ,एलआईसी का बांड व अन्य सामानों की चोरी कर ली। हालांकि इस घर में बच्चे जग कर पढ़ाई कर रहे थे इस वजह से चोरों को ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगा व जल्दी ही निकल गए। इस सम्बंध में करजा थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इधर घटना की जानकारी मिलते  स्थानीय मुखिया,सरपंच मो सज्जाद सहित आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए व मामले की जानकारी ली। इस दौरान लोगों ने करजा पुलिस से मांग किया कि गांव में भी  रात्रि गश्ती कराए जाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी