युवाओं ने पीएम मोदी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प, देशहित ही उनका मिशन

औराई विधानसभा की वर्चुअल बैठक में राज्य सरकार की योजनाओं को ग्रुप बनाकर और सोशल मीडिया के जरिए घर-घर पहुंचाने का टास्क दिया गया।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 02:17 PM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 02:17 PM (IST)
युवाओं ने पीएम मोदी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प, देशहित ही उनका मिशन
युवाओं ने पीएम मोदी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प, देशहित ही उनका मिशन

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। भाजपा युवा मोर्चा के औराई विधानसभा की वर्चुअल बैठक हुई। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि युवा देश की रीढ़ हैं। हम भाजपा कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के नेतृत्व में हुए विकास काम को जन-जन तक पहुंचाना है। धारा 370, राम मंदिर निर्माण, किसान सम्मान योजना, घर- घर गैस कनेक्शन, आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत करोड़ों की राशि की लोन योजना पर लोगों के बीच चर्चा होनी चाहिए।

योजना का लाभ जिसे नहीं मिल रहा उसे दिलाने का काम करना है। युवाओं को केंद्र और राज्य सरकार के लाभांवित योजनाओं को ग्रुप बनाकर और सोशल मीडिया के जरिए घर-घर पहुंचाने का टास्क दिया। पूर्व विधायक राम सूरत राय ने आरोप लगाया कि औराई में स्थानीय राजद विधायक ने सारे विकास कार्यों को ठप कर दिया है। भाजपा कार्यकर्ता को योजनाबद्ध तरीके से सही विभाग तक पहुंचाना है।

औराई को विकास के नक्शे पर बिहार में सर्वोच्च स्थान दिलाना है। अध्यक्षता मोर्चा जिलाध्यक्ष नचिकेता पांडेय, संचालन जिला महामंत्री सिद्धार्थ कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन विधानसभा प्रभारी कन्हैया कुमार ने किया। इसमें प्रदेश महामंत्री जितेंद्र कुशवाहा, मुख्यालय प्रभारी कुलभूषण, साहेब साह, रविशंकर कुशवाहा, अंकेश सक्सेना, धर्मेंद्र तिवारी, क्षेत्रीय प्रभारी रितेश ङ्क्षसह, शशिरंजन, जिला प्रभारी पंकज राठौर, संतोष रंजन, अमित राठौर, साकेत शुभम, मिथिलेश कुमार, मंडल अध्यक्ष वरुण कुमार, प्रशांत कुमार, संजय साह आदि शामिल रहे।

औराई में निकाली गई सद््भावना यात्रा : औराई प्रखंड क्षेत्र में सर्व धर्मसर्व सम्मान को लेकर सद्भावना यात्रा निकाली गई। नेतृत्व पूर्व भाजपा विधायक रामसूरत राय ने किया। प्रखंड अंतर्गत मिश्रौलिया में हाल में हुए दो पक्षों के बीच तनाव के मद्देनजर निकाली गई इस यात्रा का समापन बसंत पंचायत में किया गया। दोनों पक्ष के लोगों को धैर्यपूर्वक इस समस्या का निदान निकालने के लिए धन्यवाद दिया गया। मौके पर रौशन कुमार शर्मा, हरिओम कुमार, सोभेद्र सिंह, चित्तरंजन,कुमार, कन्हैया शाही , राहुल शाही, संजय मानव, प्रशांत कुमार, तारकेश्वर यादव,आनंद राठौर महादेव राय, बसंत कुमार, मो. शमीम, पूर्व विधायक प्रतिनिधि कमरे आलम उर्फ तमन्ना आदि मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी