लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन एकबार फिर शुरू, पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिखाई हरी झंडी

Indian Railway पांच माह 26 दिन के बाद सीतामढ़ी से आनंद विहार दिल्ली के लिए लिच्छवी एक्सप्रेस रवाना। यह ट्रेन 20 सितंबर से सीतामढ़ी से अपने पूर्व समय पर परिचालन करेगी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 01:17 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 01:17 PM (IST)
लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन एकबार फिर शुरू, पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिखाई हरी झंडी
लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन एकबार फिर शुरू, पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिखाई हरी झंडी

सीतामढ़ी, जेएनएन। कोविड -19 संक्रमण के दौरान स्थगित की गई लिच्छवी एक्सप्रेस 14005/6 ट्रेन का परिचालन पांच माह 26 दिन, यानी 179 दिन बाद 18 सितंबर सं गया। इस ट्रेन को फिल्वक्त स्पेशल ट्रेन का दर्जा दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन समेत कई अन्य ट्रेनों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया। यह ट्रेन सीतामढ़ी से दिन  रवाना हो गई। वही यह ट्रेन 20 सितंबर से सीतामढ़ी से अपने पूर्व समय पर परिचालन करेगी।

स्थानीय लोगों को मिलेगी बड़ी राहत 

इस ट्रेन में इलेक्ट्रिक इंजन जुड़ जाने से अब दिल्ली जाने में बहुत कम समय लगेगा। इस दौरान इस ट्रेन का नंबर 04005/6 होगा। यह ट्रेन अब इलेक्ट्रिक इंजन से चलाई जाएगी। सीतामढ़ी से आनंद विहार दिल्ली तक जाएगी। लॉकडाउन के बाद इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। जो यात्री अधिक पैसे खर्च कर पटना और मुजफ्फरपुर से ट्रेन और बसों द्वारा दिल्ली जाते थे, उन्हें अब दिल्ली जाने के लिए सीतामढ़ी से डायरेक्ट ट्रेन मिलेगी। स्थानीय स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद के साथ उप स्टेशन अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अब सीतामढ़ी से दिल्ली आनंद विहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आज से शुरू हो गया। यह ट्रेन स्पेशल ट्रेन बन कर चल रही है।

chat bot
आपका साथी