शहर का होगा विस्तार, महानगर बनेगा मुजफ्फरपुर : मंत्री

नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा है कि आने वाले समय में शहर का विस्तार किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 01:55 AM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 01:55 AM (IST)
शहर का होगा विस्तार, महानगर बनेगा मुजफ्फरपुर : मंत्री
शहर का होगा विस्तार, महानगर बनेगा मुजफ्फरपुर : मंत्री

मुजफ्फरपुर। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा है कि आने वाले समय में शहर का विस्तार किया जाएगा। अगल-बगल के पंचायतों को जोड़कर शहर को महानगर का रूप दिया जाएगा। इस योजना पर नगर विकास विभाग काम कर रहा है। मुजफ्फरपुर समेत पूरे प्रदेश को एलर्डडी स्ट्रीट लाइट से जगमग कर लालटेन युग का अंत कर दिया गया है। शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों तक की सड़कों का चयन कर जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है। वे मंगलवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय गली-नाली योजना के तहत 154 कार्यों का उदघाटन कर रहे थे। एमआइटी, महिला शिल्प कला भवन एवं चित्रगुप्त एसोसिएशन परिसर में समारोह आयोजित किया गया। मंत्री ने कहा कि पिछले पापों को धोकर शहर को समृद्ध, सुंदर और स्वच्छ बनाना ही हमारा उद्देश्य है। जिस एमआरडीए को लोगों ने बर्बाद कर दिया आज उसे जागृत कर कमांड कंट्रोल सेंटर भवन बनवाना हमारी मानसिकता को झलकाता है। लोगों का सहयोग मिला तो यहां भी मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू कराएंगे। कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर हो चुका है। महापौर सुरेश कुमार ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग के साथ मुजफ्फरपुर नगर निगम भी कदम से कदम मिलाकर विकास की गति को तेज करेगा। समारोह के दौरान पूर्व उपमहापौर विवेक कुमार, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद, वार्ड पार्षद हरिओम कुमार, अजय ओझा, गायत्री चौधरी, सुनीता भारती, केपी पप्पू आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ. मीनाक्षी मिनल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नगर निगम के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिन्हा ने किया। समारोह के बाद मंत्री ने छाता चौक स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

मंत्री के आप्त सचिव संजीव कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 28 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शहर की कई परियोजनाओं का शिलान्यास होना है एवं नमामि गंगे योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी कुछ योजनाओं का शिलान्यास किया जाना है।

chat bot
आपका साथी