मंदिर में कलाकारों का जमघट, भक्ति भजन की बही गंगा

प्रखंड के प्राचीन खगेश्वरनाथ मंदिर (मतलुपुर)में सावन की तीसरी सोमवारी पर मंदिर परिसर में कलाकारों का जमघट लगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jul 2017 01:48 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jul 2017 01:48 AM (IST)
मंदिर में कलाकारों का जमघट, भक्ति भजन की बही गंगा
मंदिर में कलाकारों का जमघट, भक्ति भजन की बही गंगा

मुजफफरपुर। प्रखंड के प्राचीन खगेश्वरनाथ मंदिर (मतलुपुर)में सावन की तीसरी सोमवारी पर मंदिर परिसर में कलाकारों का जमघट लगा। जय माता दी, जय मां दुर्गा सहित अन्य जागरण ग्रुप के कलाकारों ने अपनी सुरमयी प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। शुरुआत बनारस से आए मनोज बनारसी के भजन तेरी जय हो गणेश से हुई। उसके बाद सोनम भारती ने बाबा के नचारी-बाबा ले ले चलियौ हमरो अपन नगरी सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। नारायण बाबा, मंजय लक्खा, प्रियंका भारती आदि ने भक्तिमय गीतों की झड़ी से भक्तों को खूब झुमाया। संचालक विनोद व राकेश ने समाज को एकता के सूत्र में बांधने का संदेश दिया। साज पर कन्हाई, विजय, ललन, पंकज, शिव, राजेश सहित कई अन्य ने बेहतरीन संगत किया। मौके पर जिला पार्षद जयनारायण महतो, हत्था ओपी प्रभारी पीके सामर्थ्य, डॉ. लखन सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे। मंदिर में जलाभिषेक को इतनी भीड़ उमड़ी कि रामपुर दयाल के गोनौर साह की बहन सुधा देवी के गले से सोने की जितिया व लॉकेट गायब कर दी गई।

chat bot
आपका साथी