अहियापुर कांड : कोर्ट में दाखिल नहीं हो सकी मुख्य आरोपित राजा को रिमांड पर लेने की अर्जी Muzaffarpur News

देर से पहुंचने के कारण पुलिस सीजेएम कोर्ट में दाखिल नहीं कर सकी अर्जी। नौ दिसंबर से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है मुख्य आरोपित। जानिए पूरा मामला...

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 23 Dec 2019 09:38 PM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 09:38 PM (IST)
अहियापुर कांड : कोर्ट में दाखिल नहीं हो सकी मुख्य आरोपित राजा को रिमांड पर लेने की अर्जी Muzaffarpur News
अहियापुर कांड : कोर्ट में दाखिल नहीं हो सकी मुख्य आरोपित राजा को रिमांड पर लेने की अर्जी Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। अहियापुर में छात्रा को जिंदा जलाने के मुख्य आरोपित राजा राय को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की अर्जी लेकर महिला थानाध्यक्ष सीजेएम कोर्ट में पहुंची। इस अर्जी को जिला अभियोजन पदाधिकारी ने अग्रसारित भी कर दिया, लेकिन कोर्ट अवधि समाप्त होने के कारण यह अर्जी दाखिल नहीं हो सकी। अब आज मंगलवार को इस अर्जी के दाखिल किए जाने की संभावना है। 

न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है राजा

बीते सात दिसंबर को घटना के बाद इस मामले में आठ दिसंबर को अहियापुर थाना में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने आठ दिसंबर को राजा राय को गिरफ्तार किया था। उसे नौ दिसंबर को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था।

 इस मामले के दूसरे नामजद आरोपित मुकेश कुमार ने 12 दिसंबर को सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। उसकी ओर से दाखिल जमानत की अर्जी को सीजेएम ने खारिज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। 20 दिसंबर को दोनों आरोपितों की वीडियो कांफ्रेसिंग से सीजेएम कोर्ट में पेशी कराई गई। सीजेएम कोट ने दोनों की न्यायिक हिरासत की अवधि तीन जनवरी तक बढ़ा दी।  

यह है मामला

बीते सात दिसंबर को अहियापुर थाना क्षेत्र में 23 वर्षीया छात्रा के घर में घुसकर छेड़खानी की गई। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और बाद में केरोसिन छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। इस घटना में छात्रा बुरी तरह जल गई। उसे गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां से उसे पटना के अपोलो हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहां छात्रा की मौत हो गई। 

chat bot
आपका साथी