Chhath-2019: घाटों के पहुंच पथों को किया जाएगा दुरुस्त, जानें और क्या-क्या व्यवस्था होने जा रही Muzaffarpur News

Chhath-2019 जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ किया छठ घाटों का निरीक्षण। व्यवस्था को सुधारने के लिए कई जरूरी निर्देश दिए।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 09:37 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 09:37 AM (IST)
Chhath-2019: घाटों के पहुंच पथों को किया जाएगा दुरुस्त, जानें और क्या-क्या व्यवस्था होने जा रही Muzaffarpur News
Chhath-2019: घाटों के पहुंच पथों को किया जाएगा दुरुस्त, जानें और क्या-क्या व्यवस्था होने जा रही Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। छठ पूजा को देखते हुए शहर के सभी घाटों के पहुंच पथों को दुरुस्त किया जाएगा। सिकंदरपुर रानी सती मंदिर रोड को चलने लायक बनाया जाएगा। साथ ही सभी नदी घाटों की युद्धस्तर पर सफाई की जाएगी। सुरक्षा के भी पुख्ता उपाय किए जाएंगे। पहुंच पथों को पूरी तरह से अतिक्रमणमुक्त किया जाएगा। इस आशय के निर्देश जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने सिकंदरपुर एवं अखाड़ाघाट का निरीक्षण करने के बाद दिए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त मनेश कुमार मीना एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त ने निगम कार्यालय में अभियंताओं के साथ बैठक की और पहुंच पथों को दुरुस्त करने के कार्य में लग जाने को कहा।

साहू पोखर पंप का सामान गायब

साहू पोखर से अतिरिक्त पानी निकालने को लगे पंपिंग सेट का कुछ सामान किसी ने सोमवार की रात गायब कर दिया इससे मंगलवार को पोखर से पानी की निकासी ठप रही।  

chat bot
आपका साथी