East Champaran: गणतंत्र दिवस के मौके पर हो सकते आतंकी हमले, भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट

East Champaran भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों को विषेध सतर्कता का निर्देश एसएसबी को किया गया अलर्ट।दोनों देश की खुली सीमा की ओर ख़ुफ़िया सूत्रों ने ध्यान कराया आकृस्ट ग्रामीण इलाकों पर पैनी नजर रखने का दिया गया निर्देश। सीमावर्ती क्षेत्र के चिन्हित लोगों की गतिविधियों पर रखें नजर।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 01:49 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 01:49 PM (IST)
East Champaran: गणतंत्र दिवस के मौके पर हो सकते आतंकी हमले, भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट
रक्सौल भारत-नेपाल मैत्री पुल के समीप पर्सा जिला वीरगंज शंकराचार्य द्वार

रक्सौल (पूर्वी चंपारण), जासं। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष सतर्कता का निर्देश दिया है। इसकी जानकारी विभागीय सूत्रों ने दी। बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत विरोधी संगठन नेपाल के रास्ते दहशत फैलाने के लिए या कोई बड़ा आंतकी हमले की साजिश कर सकते है। इसके लेकर खुफिया सूत्रों इंडो-नेपाल बार्डर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सीमा के सुरक्षा में तैनात एजेंसियों को समन्वय स्थापित कर और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। उसके अलावें दोनों देश की खुली सीमा की ओर खुफिया सूत्रों ने ध्यानाकृष्ट किया है। जिसमें   ग्रामीण रास्तों से आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है।

 सीमावर्ती क्षेत्र के चिन्हित लोगों के गतिविधि पर निगरानी रखने का आदेश दिया। सूचना तंत्र को और मजबूत करने का सुझाव दिया है। अफवाह फैलाने वाले और सोशल मीडिया के माध्यम से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले तत्वों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। बता दे कि कोरोना संक्रमण काल में नेपाल सरकार ने बार्डर को सील कर दिया है। इसके बावजूद स्थानीय लोग ग्रामीण रास्तों से लोग आ जा रहे है। इसके नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता औऱ नेपाल के राजनीतिक व समाजिक संगठनों का दिन-प्रतिदिन आंदोलन चल रहा है। जिससे नेपाल प्रशासन  विधि व्यवस्था में व्यस्त है।

 सशस्त्र सीमा बल रक्सौल मुख्यालय कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा के हवाले से नियंत्रण कक्ष ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसबी जवानों को अलर्ट किया गया है। ग्रामीण रास्तों से आने वाले लोगों की तलाशी ली जा रही है। दिल्ली-काठमांडू को जोड़ने वाले  मुख्य पथ पर सीमा शुल्क कार्यालय के समीप आधुनिक एस्केनर मशीन से समानों का जांच किया जा रहा है। उक्त मशीन से ग्रामीण रास्तों पर औचक जांच का निर्देश दिया गया है।पुलिस, प्रेस, एम्बुलेंस आदि वाहनों के अलावे लग्जरी वाहनों की नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया है। रक्सौल थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पुलिस सघन गश्ती कर रही है। भीड़-भाड़ वाले चौराहों और सरकारी, गैर सरकारी महत्वपूर्ण कार्यालयो की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी