लुटेरा व शराब धंधेबाज समेत दस अपराधी गिरफ्तार

कई जगहों पर हुई छापेमारी में जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। विभिन्न जगहों पर हुई कार्रवाई में लुटेरा व शराब धंधेबाज समेत दस अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 02:19 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 06:32 AM (IST)
लुटेरा व शराब धंधेबाज समेत दस अपराधी गिरफ्तार
लुटेरा व शराब धंधेबाज समेत दस अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। कई जगहों पर हुई छापेमारी में जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। विभिन्न जगहों पर हुई कार्रवाई में लुटेरा व शराब धंधेबाज समेत दस अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस वार्ता कर एसएसपी मनोज कुमार ने उक्त बातों की जानकारी दी। कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी है। सभी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मौजूद है। स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की कवायद की जाएगी। मौके पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। लूट की बुलेट के साथ बदमाश गिरफ्तार : सरैया एसडीपीओ के नेतृत्व में करजा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने करजा इलाके से शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान सरैया रुपौली के कुणाल कुमार के रूप में हुई है। उसने भागने वाले साथियों के नाम बताए है। जिसमें मीनापुर पानापुर ओपी का ओमप्रकाश, करजा खलीलपुर का अंकित कुशवाहा शामिल है। उसके पास से दो पिस्टल, चार गोली, मोबाइल सेट, छह कंपनियों के सिम कार्ड, एक पर्स व सरैया इलाके से गत पखवारे लूटी गई बुलेट बरामद की गई है। पूछताछ में कुणाल ने बताया कि उसने इन दोनों साथियों के साथ मिलकर करजा थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व एक शिक्षक को गोली मार दी थी। फरार दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। लूट की स्कॉर्पियो व हथियार के साथ दो बदमाश दबोचे गए : सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने मीनापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफागंज बाजार में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान मुस्तफागंज बाजार के सोनू कुमार कुशवाहा और छितरपट्टी के लखेंद्र सहनी के रूप में हुई है। इन दोनों के पास से पिस्टल का मैगजीन, पांच गोली, छह बोतल शराब व लूट की नागालैंड नंबर एक स्कॉर्पियो बरामद की गई है। इन दोनों के साथ भाग निकलने वालों की पहचान मुकेश ठाकुर और दिलीप कुमार सहनी के रूप में हुई है। इन सभी की कई घटनाओं में संलिप्तता सामने आई है। पूर्व मुखिया के ठिकाने से लूट की फेविकॉल बरामद : डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय के नेतृत्व में गायघाट व बेनीबाद ओपी की पुलिस ने मुन्नी बंगरी स्थित पूर्व मुखिया के गोदाम से लूटी गई 140 कार्टन फेविकॉल बरामद किया। पूर्व मुखिया के पुत्र नंदकिशोर राय को गिरफ्तार कर लिया। दो दिन पूर्व गायघाट बेनीबाद ओपी इलाके में बोलेरो सवार आठ लुटेरों ने ट्रक चालक को गोली मार फेविकॉल लदा ट्रक लूट लिया था। घटना के बाद सूचना संग्रह कर कार्रवाई की जा रही थी। इस बीच पीयर थाना क्षेत्र के बंगरा पेट्रोल पंप के समीप से ट्रक बरामद किया गया। गुप्तचर की मदद से नंदकिशोर के ठिकाने से लूट का सामान बरामद हुआ। कई घटनाओं में शामिल अपराधी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार : जैतपुर ओपी की पुलिस ने खैरा चौक के समीप से लोडेड कट्टा के साथ शातिर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसकी पहचान कांटी पानापुर ओपी के चकबरकुर्वा के संतोष कुमार उर्फ दीप प्रकाश के रूप में हुई है। बताते हैं कि खैरा के समीप बाइक सवार दो अपराधी अपराध की नीयत से जुटे थे। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस को देखते ही एक अपराधी बाइक से भाग निकला। दूसरा पैदल भाग रहा था। जवानों ने खदेड़कर संतोष को दबोच लिया। पूछताछ में उसने भागने वाले का नाम कुढ़नी आनंद कमतौल का सुधीर कुमार बताया है। एसएसपी ने बताया कि लूटपाट, आ‌र्म्स एक्ट समेत कई घटनाओं में संतोष की संलिप्तता है। पूर्व के आधा दर्जन केसों में उसकी तलाश चल रही थी। उसके विरुद्ध कांटी, बोचहां व करजा समेत अन्य थाने में मामले दर्ज हैं। छापेमारी में सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

पुलिस पर हमला करने के तीन आरोपित गिरफ्तार : अहियापुर थाने की पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इनकी पहचान अहियापुर विजय छपरा के मनोज कुमार सहनी, साजन सहनी और सुरेश कुमार सहनी के रूप में हुई है। इन तीनों पर पुलिस पर हमला करने, सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप है।

भूसा घर से शराब बरामद, दो धंधेबाज गिरफ्तार : अहियापुर पुलिस ने विजय छपरा व रसूलपुर वाजिद गांव में शराब धंधेबाजों के ठिकाने पर छापेमारी की। राजा कौशिक के भूसा घर से 391 बोतल शराब बरामद किया गया। हालांकि वह भाग निकला। लेकिन उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने दबोच लिया। इन दोनों की पहचान अहियापुर विजय छपरा के मुकेश कुमार सहनी और अजय सहनी के रूप में हुई है। धंधेबाज के ठिकाने से एक बाइक भी बरामद हुई है। छापेमारी टीम में थानेदार विकास कुमार, अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी