बाढ़ प्रभावित गायघाट में कागज पर ही बांट दिया टेक होम राशन Muzaffarpur News

इस माह आंगनबाड़ी केंद्रों पर बांटी जाने वाली टीएचआर के वितरण में काफी गड़बड़ी की बात सामने आ रही है। डीएम ने दिए मामले की जांच का आदेश कई पंचायतों में नहीं बंटी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 03:33 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 03:33 PM (IST)
बाढ़ प्रभावित गायघाट में कागज पर ही बांट दिया टेक होम राशन Muzaffarpur News
बाढ़ प्रभावित गायघाट में कागज पर ही बांट दिया टेक होम राशन Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन।  बाढ़ प्रभावित गायघाट की कई पंचायतों में टेक होम राशन (टीएचआर) का वितरण नहीं किया गया है। शिकायत के बाद डीएम आलोक रंजन घोष ने इसकी जांच का आदेश दिया गया है। वहीं सीडीपीओ ने भी अपने स्तर से इसकी जांच कराने की बात कही है।

मालूम हो कि जिले के तीन प्रखंड गायघाट, औराई व कटरा बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। इसे देखते हुए इन प्रखंडों में प्रशासन की तरफ से विशेष ध्यान दिया गया। मगर, इस माह आंगनबाड़ी केंद्रों पर बांटी जाने वाली टीएचआर के वितरण में काफी गड़बड़ी की बात सामने आ रही है। पांच-छह पंचायतों में लाभुकों ने जब टीएचआर नहीं मिलने की बात कही तो मामले ने तूल पकड़ लिया। प्रखंड के अशोक कुमार झा व अमित कुमार मंडल ने इसकी शिकायत डीएम आलोक रंजन घोष से की। बलौर, लदौर, सुस्ता, जांता, केवटसा, बरूआरी में टीएचआर का वितरण नहीं किया गया। आशंका जताई जा रही है कि अधिकतर पंचायतों में कागज पर ही राशि का वितरण कर दिया गया है। जागरण की टीम ने भी कई गांवों में महिलाओं से टीएचआर के वितरण की जानकारी ली। इसमें उन्होंने राशन नहीं मिलने की जानकारी दी।

इस मामले में सीडीपीओ ममता कुमारी ने कहा कि सभी सेविकाओं को राशि वितरण को कहा गया था। शिकायत को देखते हुए इसकी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगी उसपर कार्रवाई की जाएगी।

बच्चों, गर्भवती व प्रसूताओं को दिया जाता टीएचआर

प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे, गर्भवती व प्रसूताओं को टीएचआर दिया जाता है। इसमें चावल व दाल दिया जाता है।

 इस बारे में डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा कि 'टेक होम राशि के वितरण की शिकायत मिली है। इसकी जांच के लिए टीम बनाई गई है। जांच में शिकायत सही पाई जाती है तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।Ó

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी