BRABU में मार्च के अंत तक होने वाला छात्रसंघ चुनाव टला, अब अगस्त में चुनाव Muzaffarpur News

मार्च के अंत तक होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुटा था विवि प्रशासन कॉलेजों को दिया गया था वोटर लिस्ट तैयार करने का निर्देश।मार्च में चुनाव कराने को लेकर हुआ था विरोध।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 07:12 PM (IST)
BRABU में मार्च के अंत तक होने वाला छात्रसंघ चुनाव टला, अब अगस्त में चुनाव Muzaffarpur News
BRABU में मार्च के अंत तक होने वाला छात्रसंघ चुनाव टला, अब अगस्त में चुनाव Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में मार्च के अंत तक होने वाला छात्रसंघ चुनाव टल गया है। अब ये अगस्त में होगा। शनिवार को कुलपति डॉ.आरके मंडल ने पत्रकारों से मुखातिब होकर इसकी जानकारी दी। बताया कि विवि ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी थीं, लेकिन छात्र नेताओं का मत जानने के बाद इसे अगस्त में कराने का निर्णय लिया गया है। अगस्त से पहले स्नातक और पीजी के नए सत्र में नामांकन हो जाएगा। इससे नए सत्र के विद्यार्थी भी चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर पाएंगे। 

 बता दें कि छात्र नेताओं के साथ विवि के अधिकारियों ने बैठक की थी। इसमें मार्च के अंतिम सप्ताह में चुनाव पर किसी भी छात्र संगठन ने सहमति नहीं दी। छात्र नेताओं का कहना था कि मार्च तक चुनाव होगा तो तीस फीसद से भी कम विद्यार्थी चुनाव में भाग ले सकेंगे। साथ ही नियमावली के अनुसार छात्रसंघ का सत्र 16 अगस्त से 15 अगस्त तक का होता है।

 ऐसे में अगस्त में दोबारा छात्रसंघ चुनाव कराने की नौबत आ जाती। पीजी व स्नातक में नामांकन, पैट पास अभ्यर्थियों का साक्षात्कार और एमफिल नोटिफिकेशन के बाद छात्र संगठनों ने चुनाव कराने को कहा था। अधिकारियों ने कुलपति को इसकी रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद अधिकारियों ने छात्र हित को देखते हुए ये निर्णय लिया है। 

chat bot
आपका साथी