भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई

जनवितरण प्रणाली भ्रष्टाचार मुक्त होनी चाहिए। इसे पूर्ण पारदर्शी बनाने में डीलरों से हर स्तर पर सहयोग अपेक्षित है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 10:21 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 10:21 PM (IST)
भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई
भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर। जनवितरण प्रणाली भ्रष्टाचार मुक्त होनी चाहिए। इसे पूर्ण पारदर्शी बनाने में डीलरों से हर स्तर पर सहयोग अपेक्षित है। अगर, उनके द्वारा किसी तरह की गड़बड़ी की गई तो उनकी न सिर्फ अनुज्ञप्ति रद होगी, बल्कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में कार्रवाई भी होगी। ये बातें डीएम मो. सोहैल ने कहीं। वे बुधवार को खुदीराम बोस स्टेडियम में शहर के डीलरों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार पश्चिमी एसडीओ कुमारी प्रियदर्शिनी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। एसडीओ पूर्वी ने फूड कैलेंडर के महत्व पर प्रकाश डाला। डीएम ने दिए ये निर्देश

-जनवितरण प्रणाली की दुकानें प्रतिमाह निर्धारित समय पर खाद्यान्न का वितरण करें।

-खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जो मूल्य गेहूं व चावल का तय है। उससे अधिक दाम पर लाभुकों को न बेचें।

-अनाज की तौल ठीक होनी चाहिए। घटतौली की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

-दुकानदारों से अपेक्षा है कि वे अपात्र लोगों को लाभुकों की सूची से हटाने व आधार सीडिंग में प्रशासन का सहयोग करें।

-अंत्योदय योजना के लाभुकों की सूची को शत प्रतिशत सत्यापित कर अनाज वितरण करें। जितना वर्तमान में सत्यापन नहीं हुआ है, सभी का सत्यापन कर लिया जाए।

-सभी दुकानदार उज्ज्वला योजना में सहयोग करें, ताकि हर गरीब के घर में गैस पर खाना पक सके। ये बताई समस्याएं :

डीलरों ने कहा कि उन्हें कुल लाभुकों की सूची का 80 फीसद ही अनाज मिलता है। इससे वंचित लोगों द्वारा सवाल उठाया जाता है। इस पर डीएम ने कहा कि आप अपना काम बेहतर करें। इस समस्या पर उनकी नजर है। कुछ डीलरों ने केरोसिन के लाने में परिवहन शुल्क बढ़ाने की बात कही। इस पर कहा कि दुकानदारों को नजदीकी केरोसिन डीलरों से संबद्ध किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी