श्रीराम मंदिर निधि संग्रह का कूपन वितरित

श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति की बैठक कुढ़नी गुदरी बाजार में हुई जिसकी अध्यक्षता अभियान समिति के प्रमुख सचिन कुमार ने की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 01:26 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 01:26 AM (IST)
श्रीराम मंदिर निधि संग्रह का कूपन वितरित
श्रीराम मंदिर निधि संग्रह का कूपन वितरित

मुजफ्फरपुर : श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति की बैठक कुढ़नी गुदरी बाजार में हुई जिसकी अध्यक्षता अभियान समिति के प्रमुख सचिन कुमार ने की। बैठक में कम समय में अधिक से अधिक चंदा संग्रह करने पर विमर्श किया गया। अभियान समिति के प्रमुख ने कहा कि मंदिर निर्माण में आमलोगों की भागीदारी होनी चाहिए। निधि (चंदा)संग्रह की जिम्मेदारी अभियान समिति के सदस्यों को सौंपी गई है। निधि संग्रह के लिए 25 सदस्यों को कूपन दिया गया। मौके पर बजरंग पासवान, रघुवंश यादव, विजय भट्ट, ओमप्रकाश गुप्ता, अरविंद कुमार वर्मा, गुड्डू कुमार, रामू गुप्ता, रामस्वरूप सहनी, मनोज यादव आदि को चंदा संग्रह का कूपन दिया गया।

पान एसोसिएशन की इकाई का विस्तार

मुशहरी प्रखंड परिसर स्थित जगदीश राय स्मृति भवन में पान एसोसिएशन नई दिल्ली की स्थानीय इकाई की बैठक हुई जिसमें जिले के अलावा पटना, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर के संगठन के सदस्यों ने शिरकत की। अध्यक्षता शकर दास व संचालन छोटू दास ने किया। मुख्य अतिथि पान एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शकर कुमार दास ने संगठन विस्तार एवं सामाजिक जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने संघ द्वारा किए गए पिछले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विरेंद्र कुमार विरू ने बताया कि हर महीने छोटे-छोटे प्रोग्राम कर संगठन को मजबूत किया जाए। वहीं, संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार उर्फ शकर दास, उपाध्यक्ष अन्नू कुमार दास व रामप्रवेश दास, सचिव दिनेश दास, उपसचिव मुन्ना दास, कोषाध्यक्ष संजय दास, जिला मीडिया प्रभारी नीरज दास एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजकुमार दास और नरेश दास को मनोनीत किया गया। मौके पर छोटू कुमार, शकर दास, सुजीत कुमार, रवि प्रकाश दास, रामेश्वर दास, संदीप दास उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी