सैनिक ने परिवार की सुरक्षा को सोशल मीडिया पर लगाई गुहार

मुशहरी प्रखंड की पताही पंचायत के नारायणपुर रामचरित्र नगर में रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवान नवीन कुमार ने अपने परिजनों की सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर गुहार लगाई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 01:17 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 01:17 AM (IST)
सैनिक ने परिवार की सुरक्षा को सोशल मीडिया पर लगाई गुहार
सैनिक ने परिवार की सुरक्षा को सोशल मीडिया पर लगाई गुहार

मुजफ्फरपुर : मुशहरी प्रखंड की पताही पंचायत के नारायणपुर रामचरित्र नगर में रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवान नवीन कुमार ने अपने परिजनों की सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर गुहार लगाई है। उनके पिता अवकाश प्राप्त शिक्षक 72 वर्षीय अजय कुमार व उनकी मां 64 वर्षीय मिलन देवी अपने इलाज के लिए प्रशासन की राह देख रहे हैं। मगर, उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है । जवान के पिता ने बताया कि 19 जुलाई से मोहल्ले में 4 से 5 फीट पानी जमा है जिस कारण लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। जवान की मां 15 दिनों से बिस्तर पर पड़ी हैं। उनके छोटे पुत्र सुजीत कुमार ने बताया कि उनके पूरे शरीर में दर्द है जिस कारण वह न उठ पा रही हैं और न ही करवट ले पा रही हैं। वहीं, जवान के पिता भी ऑर्थो राइटिस के शिकार हैं जो काफी मुश्किल से चलकर पा रहे हैं। पानी के कारण मोहल्ले में न कोई गाड़ी जा पा रही है ना एंबुलेंस जा पा रहा है। अस्पताल नहीं जाने के कारण तीन वर्ष पहले पटना एम्स में लिखी गई दवा किसी तरह शहर से लाकर खिला किसी तरह उनकी जान बचाई जा रही है। इधर, पंचायत के मुखिया संजय कुमार ने शनिवार की शाम जवान के पिता से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

बाढ़ पीड़ितों की मदद को प्रशासन सजग

बंदरा प्रखंड सभागार में बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक स्थानीय विधायक महेश्वर प्रसाद यादव की मौजूदगी में हुई। जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे सामुदायिक किचन की संख्या बढाने, पशुचारा की उपलब्धता, नाव की आपूíत, पॉलिथीन शीट की व्यवस्था की मांग की। एडीएम अतुल कुमार वर्मा ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है। आपदा की घड़ी में जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। मौके पर जिला आपूíत पदाधिकारी सह प्रखंड प्रशासनिक अधिकारी महबूब आलम, डीएसओ ललन कुमार, बीडीओ अलख निरंजन, सीओ रमेश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत पोद्दार, जिला पार्षद उपेंद्र पासवान, जदयू के उमेश कुशवाहा, मुखिया संघ अध्यक्ष फेकू राम, गीता गुप्ता, गुड्डू कुमार, पावन कुमार पंडित, कृष्ण कुमारी, शभू साह, पंसस पति मनीष ठाकुर, मुखिया एवं समिति सदस्य और प्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी