बहन ने अपनी पसंद से रचाई शादी तो भाई ने पिस्टल उठा करने लगा खेल, जानिए पूर्वी चंपारण का पूरा मामला

बिहार में मोतिहारी में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवती ने अपनी मर्जी से शादी रचाई तो उसके भाई ने उसकी हत्या का प्रयास करने लगा। लड़की की सूचना पर पुलिस ने भाई को किया गिरफ्तार पिस्टल एवं कारतूस बरामद।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 08:44 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 08:44 PM (IST)
बहन ने अपनी पसंद से रचाई शादी तो भाई ने पिस्टल उठा करने लगा खेल, जानिए पूर्वी चंपारण का पूरा मामला
हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार बदमाशों के साथ पुलिस अधिकारी। फोटो-जागरण

मोतिहारी, जासं। बिहार के पूर्वी चंपारण में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। प्रेम विवाह से नाराज भाई ने किया बहन की हत्या का प्रयास। बहन का कहना है कि मैं अपनी शादी से काफी हूं, लेकिन भाई को यह मंजूर नहीं है।शहर के हनुमानगढ़ी मोहल्ला में प्रेम विवाह करने वाली बहन की हत्या करने जा रहे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक पिस्टल एवं कारतूस भी बरामद किया गया है। इस मामले में बहन काजल कुमारी ने नगर थाना में आवेदन देकर कहा है कि उसने सात माह पूर्व बेतिया के सरिसवा गांव निवासी प्रदीप साह से प्रेम विवाह किया था।

इसके बाद वह अपने पति के साथ पटना के आलमगंज थाना के पास रहने लगी। उसके पति वहीं काम कर रोजी रोटी चलाते हैं। उसके पति की बहन की शादी हनुमानगढ़ी मोहल्ले में ही हई थी। वहां वह आता-जाता था। इसी क्रम में दोनों में प्रेम हुआ और सात माह पूर्व पटना में जाकर दोनों ने शादी कर ली। काजल ने जाते समय अपने मुहल्ले के एक लड़के को 20 हजार रुपये रखने के लिए दी थी। उसे लेने के लिए वह फोन करती थी। उसी दौरान उक्त युवक ने इसकी सूचना लड़की के स्वजनों को दे दी।

पैसा देने के नाम पर युवक ने काजल को पटना के गायघाट में बुलाया। वहां पहले से मौजूद स्वजनों ने काजल को पकड़ लिया और उसे मोतिहारी ले आए। शनिवार की रात काजल का भाई राजेश कुमार उर्फ राजू उसकी हत्या करने के इरादे से पिस्टल व कारतूस लाया था। इसकी भनक काजल को हो गई और उसने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर नगर थाना के पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय व दारोगा अंजन कुमार महिला सशस्त्र बल के साथ पहुंचे और भाई को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्टल व कारतूस भी बरामद किया गया। काजल को फिलहाल रिमांड होम में रखा गया है। उसके पति के आने के बाद उसे सौंप दिया जाएगा। गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी