पहली सोमवारी पर एक लाख श्रद्घालुओं ने किया जलाभिषेक

पहली सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ मंदिर में करीब एक लाख शिवभक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया।

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 02:11 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 02:11 AM (IST)
पहली सोमवारी पर एक लाख श्रद्घालुओं ने किया जलाभिषेक

मुजफ्फरपुर। पहली सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ मंदिर में करीब एक लाख शिवभक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया। रविवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे हुई प्रधान पूजा के बाद कांवरियों का जो रेला शुरू हुआ वह दूसरे दिन भी जारी रहा। मंदिर प्रबंधन की मानें तो इस बार करीब बीस हजार साधारण व तीन हजार डाक कांवरियों ने जल चढ़ाए। प्रशासन के लाख आग्रह के बावजूद स्थानीय भक्तों का आना सुबह साढ़े तीन बजे से ही शुरू हो गया। इस कारण काफी लंबी कतार लग गई। हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन व मंदिर प्रबंधन की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। मंदिर व मेला परिसर में काफी संख्या में पुरुष व महिला स्वयंसेवक तैनात थे।

महिला कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए महिला पुलिस व स्वयंसेवकों को लगाया गया था। प्रशासन की ओर से डीडीसी अरविंद कुमार, एडीएम सुशांत कुमार, सिटी एसपी, एएसपी, एसपी अभियान, टाउन डीएसपी, सरैया डीएसपी, डीएसपी पूर्वी, डीएसपी पश्चिमी आदि के अलावा मंदिर न्यास समिति सचिव एनके सिन्हा, मंदिर प्रशासक पं.विनय पाठक, गोपाल फलक आदि व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे।

इधर, शहर के अन्य शिवालयों में भी तड़के सुबह से लोगों का आना शुरू हो गया। हर कोई भक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा था। हर तरफ शिवभक्ति के गीत गूंज रहे थे। शहर हो या गांव, मंदिरों में शिव स्तुति के स्वर सुनने को मिल रहे थे। सोमवारी को लेकर शहर के रामदयालु स्थित बाबा मुक्तिनाथ मंदिर, हाजीपुर रोड स्थित बाबा मलंग स्थान, अखाड़ाघाट स्थित बाबा लक्ष्मेश्वर बैद्यनाथ महादेव मंदिर, गन्नीपुर स्थित शिव मंदिर, अघोरिया बाजार चौक स्थित शिव मंदिर, आमगोला माई स्थान, ब्रह्मापुरा चौक स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ मंदिर, बाबा नीलकंठ महादेव मंदिर, सिकंदरपुर चौक स्थित बाबा अजगैबीनाथ मंदिर, चतुर्भुज स्थान स्थित बाबा बुढ़वा महादेव मंदिर, शुक्ला रोड स्थित बाबा भैरवनाथ मंदिर, बीएमपी सिक्स स्थित बाबा गोपेश्वरनाथ महादेव मंदिर, छोटी काशी स्थित बाबा विश्वेश्वरनाथ मंदिर, कोल्हुआ के सत्संग नगर स्थित बाबा पशुपतिनाथ मंदिर, जंगली माई स्थान स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर, गोला रोड दुर्गा स्थान स्थित शिव मंदिर, पुरानी बाजार स्थित शिव मंदिर, मक्खन साह चौक स्थित शिव मंदिर, गोशाला चौक स्थित बाबा शक्तिनाथ मंदिर, पीएनटी चौक मिठनपुरा स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर, नाजीरपुर स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर आदि शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा।

chat bot
आपका साथी